/newsnation/media/post_attachments/images/2023/08/06/chirag-81.jpg)
चिराग पासवान( Photo Credit : फाइल फोटो)
एनडीए के खिलाफ बनी INDIA की अगली और तीसरी बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर 2023 को मुंबई में होनी है. बैठक की अगुवानी शिवसेना (उद्धव गुट) के चीफ उद्धव ठाकरे करेंगे. जैसे-जैसे बैठक की तिथि नजदीक है रही है वैसे वैसे सियासी गलियारों में गर्माहट देखने को मिल रही है. ताजा मामले में एक बार फिर से चिराग पासवान ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर करारा हमला बोला है. उन्होंने दावा किया है कि विपक्षी दल नीतीश कुमार को संयोजक बनाने के लिए भी तैयार नहीं हुई. साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से जबसे राहत मिली है तभी से सीएम नीतीश कुमार के सपनों पर पानी फिर गया है. एनडीए के साथ गठबंधन में आने के बाद पहली बार आज चिराग पासवान अपने संसदीय क्षेत्र जमुई पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें-तबादला एक्सप्रेस पर सवार हुए पांच DSP और 3 IPS, आशुतोष शाही हत्याकांड में भी एक्शन
चिराग पासवान ने सीएण नीतीश कुमार पर हमला करते हुए कहा कि उनके मन में INDIA का संयोजक बनने की लालसा थी लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी फिर चुका है. और ये इंडिया नहीं बल्कि घमंडिया गठबंधन है. चिराग ने कहा कि विपक्षी दलों के द्वारा सिर्फ अपनी निजी महत्तवाकांक्षा को पूरा करने के लिए INDIA गठबंधन बनाया गया है और विपक्षियों द्वारा देश व राज्यों को सूली पर चढ़ाने का काम INDIA गठबंधन बनाकर किया गया है.
नीतीश ने किया दो-दो बार जनादेश का अपमान
चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए आगे कहा कि नीतीश कुमार दो-दो बार बिहार की जनता के जनादेश का अपमान कर चुके हैं. ये उनका घमंड नहीं तो और क्या है? दो दो बार जनादेश का अपमान किया और ऐसे ही लोगों के का गठबंधन है घमंडिया. चिराग ने दावा किया कि बेंगलुरू नीतीश कुमार सिर्फ संयोजक बनने के लिए गए थे लेकिन वहां से मुंह फुलाकर लौटे. अब देखना होगा कि नीतीश कुमार का स्वागत मुंबई में कैसे होता है.
HIGHLIGHTS
- चिराग पासवान ने नीतीश पर बोला करारा हमला
- नीतीश के अरमानों पर फिर चुका है पानी-चिराग
- INDIA के नेता उन्हें नहीं चाहते संयोजक बनाना-चिराग
Source : News State Bihar Jharkhand