/newsnation/media/post_attachments/images/2023/04/13/lakhisarai-crime-89.jpg)
लखीसराय अपराध( Photo Credit : News State Bihar Jharkhand)
रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक घटना बिहार के लखीसराय से सामने आई है, जहां जमीन विवाद को लेकर ममेरे भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक युवक की हत्या कर दी. आपको बता दें कि, यह घटना बीती रात बिहार के लखीसराय में जमीन विवाद में हुई है. साथ ही नगर थाना क्षेत्र के बैलोरी गांव में अपराधियों ने घर से बुलाकर एक युवक की गला दबा कर हत्या कर दी. हत्या के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. सूचना मिलते ही नगर थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इसके साथ ही मृतक के चचेरे भाई राजेश कुमार व मिथुन कुमार शामिल हैं. घटना में बेलोरी गांव से गिरफ्तार किया गया है. वहीं अन्य आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है. मृतक की पहचान कैलाश यादव के पुत्र लक्ष्मण कुमार के रूप में हुई है.
एएसपी ने कही ये बड़ी बात
आपको बता दें कि एएसपी रोशन कुमार ने बताया कि, ''मृतक लक्ष्मण का चचेरा भाई राजेश अपने साथियों मिथुन और लव के साथ मृतक लक्ष्मण यादव को देर शाम घर से उठा ले गया. उसके बाद गांव के ही बहियार में ले जाकर उसकी हत्या की घटना को अंजाम दिया गया, जिसके बाद हत्यारे मृतक की बाइक पर शव को घर पर छोड़कर फरार हो गए. घटना का कारण जमीन विवाद बताया जा रहा है.'' फिलहाल इन सारे मुद्दों पर पुलिस कि कार्रवाई जारी है. आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और साथ ही उन्हें कड़ी से कड़ी सजा भी दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: Bihar Weather Update Today: बिहार में बढ़ रही रिकॉर्ड तोड़ गर्मी, पटना का पारा 40 के पार; 23 जिलों में मौसम विभाग की चेतावनी
HIGHLIGHTS
- जमीनी विवाद में युवक की बेरहमी से हत्या
- ममेरे भाई ही बन गया दुशमन
- पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
Source : News State Bihar Jharkhand