Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक दुखद खबर सामने आई है. यहां पर बहू के इलाज के लिए अस्पताल को भुगतान न कर पाने पर सास ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि सास बहू के इलाज के पैसे के लिए दर-दर भटकी, मगर किसी ने मदद नहीं की. इससे क्षुब्ध होकर सास ने आत्महत्या कर ली. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
यह मामला देवरिया थाने के डुमरी परमानंदपुर गांव का है. यहां पर गांव में सास वीणा देवी (60) अपनी बहू का इलाज करा रही थीं. मगर उपचार के बाद जब उससे पैसे मांगे गए तो अस्पताल संचालक को भुगतान नहीं कर पाई. इससे परेशान होकर सास ने धरफरी हाईस्कूल के करीब एक पुल के नीचे बने तलाब के पानी में डूबकर आत्महत्या कर ली.
वीणा देवी ने 13 दिन पहले अपनी गर्भवती बहू अंजलि कुमारी को पारू चौक पर बने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था. उसका पहला बच्चा था. सास वीणा के पास उस समय मात्र 50 रुपये ही थे.
ये भी पढ़ें: राज्यसभा में धन्यवाद प्रस्ताव पर पीएम मोदी का जवाब, बोले- सबका साथ, सबका विकास कांग्रेस के रोडमैप में नहीं
28 हजार रुपये और देने थे
बहू को काफी दर्द हो रहा था. ऐसे में सास ने अस्पताल संचालक के पास 50 रुपये जमा कर चिकित्सा शुरू करने की गुहार लगाई. डॉक्टर ने अंंजलि का ऑपरेशन करके बच्ची को सुरक्षित बचा लिया है. इसके बाद सास ने किसी तरह छह हजार रुपये की व्यवस्था करके अस्पताल में जमा कराए. उसे 28 हजार रुपये और देने थे. बीते चार दिनों से वीणा पर अस्पताल संचालक पैसे का भुगतान करने के लिए दवाब बना रहा था. सास भुगतान के लिए अपने रिश्तेदारों के पास गई और कर्ज देने के लिए मन्नतें की, मगर किसी ने भी उसकी मदद नहीं की. उसकी बहू अंजलि अस्पताल में ही भर्ती थी.
कर्ज के लिए दर-दर भटकती रहीं
पड़ोसियों ने बताया कि पूरे दिन वीणा पैसे के लिए घर घर भटकती रही. मगर कोई इंतजाम नहीं हो सका. छोटे पुत्र सुबोध ने बताया कि मंगलवार की शाम को मां ने उसे सौ रुपये दिए थे. उसने कहा कि वह कर्ज ले रही है. उसे अस्पताल में जमा कराके भाभी को घर लेकर आना है. यह कहकर वह घर से निकल गई. काफी देर तक न लौटने पर रिश्तेदारों ने खोजा तो यह पता चला की वह पारू गई है. काफी ढूंढ़ने के बाद पता चला कि एक पानी से भरे गड्डे में एक शव मिला है.
बेटी मां के पास रह रही थी
वीणा का बड़ा बेटा और बहू अंजलि का पति गुजरात में काम करता है. यहां पर वह मजदूरी का काम करता है. वहीं वीणा की एक बड़ी बेटी है, जिसकी शादी पिछले साल हुई थी. उसे सुसरालवालों से छोड़ दिया था. परिवार में सभी की देखभाल वीणा कर रही थी. घटना को लेकर पुलिस जांच कर रही है कि कही ये कोई हादसा तो नहीं. पुलिस अस्पताल संचालक से पूछताछ कर रही है.