Bihar Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana installment: आज 55,000 महिलाओं को मिलेंगे 10 हजार रुपए, सीधे खातों में भेजी जाएगी राशि

Bihar News: मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत बिहार में आज (28 नवंबर) 55,000 महिलाओं को 10 हजार रुपये मिलेंगे. बता दें कि ये राशि सीधे इन महिलाओं के खातों में भेजी जाएगी.

author-image
Deepak Kumar
New Update

Bihar News: मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत बिहार में आज (28 नवंबर) 55,000 महिलाओं को 10 हजार रुपये मिलेंगे. बता दें कि ये राशि सीधे इन महिलाओं के खातों में भेजी जाएगी.

Bihar News:बिहार सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए लगातार काम कर रही है. इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत आज यानी 28 नवंबर को 55,000 महिलाओं के बैंक खातों में 10,000 हजार की सहायता राशि भेजी जा रही है. यह राशि डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से सीधे महिलाओं के खातों में जाएगी.

Advertisment

बता दें कि यह योजना खासतौर पर जीविका समूह से जुड़ी महिलाओं के लिए बनाई गई है, जो गांव और शहर दोनों क्षेत्रों में सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों में सक्रिय हैं. जीविका समूह से जुड़ने के बाद महिलाओं की बचत की आदत बढ़ी है और उनमें आत्मविश्वास और आत्मनिर्भर बनने की भावना मजबूत हुई है.

कौन-कौन महिलाएं लाभ पाएंगी?

दरअसल, यह पैसा सिर्फ उन्हीं महिलाओं को मिलेगा, जो जीविका समूह से जुड़ी हुई हैं और जिनके दस्तावेज व जानकारी पूरी तरह सही है. अगर किसी दस्तावेज में गलती है, तो उनके खातों में राशि नहीं भेजी जाएगी.

राशि से क्या होगा लाभ?

10,000 रुपए महिलाओं को विभिन्न छोटे व्यवसाय जैसे- सिलाई, दुकान चलाना, पशुपालन, सब्जी उत्पादन, खाद्य प्रसंस्करण, मछली पालन, रेडी टू ईट फूड, सूक्ष्म उद्योग को शुरू करने या आगे बढ़ाने में मदद करेगा.

अब तक कितनी महिलाओं को मिला लाभ?

बताते चलें कि इस योजना के तहत अब तक 1.40 करोड़ से अधिक महिलाओं के खातों में 10,000 रुपए भेजे जा चुके हैं. इससे पहले 58,829 महिलाओं को भी यह राशि दी गई थी. कुल मिलाकर 588 करोड़ रुपये से ज्यादा सीधे लाभार्थियों तक पहुंच चुके हैं.

आगे और भी सहायता

जो महिलाएं अपने व्यवसाय को सफलतापूर्वक चला रही हैं, उन्हें आगे 2 लाख रुपए तक की अतिरिक्त आर्थिक मदद भी दी जाएगी. यह योजना महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, आर्थिक अवसर देने और समाज में सम्मान बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम साबित हो रही है.

यह भी पढ़ें- Bihar Elections 2025: इन वजहों से बिहार में हारी कांग्रेस, पार्टी की समीक्षा बैठक में सामने आए कारण

यह भी पढ़ें- 'जो करना हो कर लें खाली नहीं होगा राबड़ी आवास,' 10 सर्कुलर पर अड़ी आरजेडी

Bihar News Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana Bihar Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana
Advertisment