/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/03/tejashwi3456-84.jpg)
तेजस्वी यादव( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)
Bihar Lok Sabha Elections 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी जोरों पर चल रही है, वहीं इंडिया 'गठबंधन' और एनडीए गठबंधन के नेता एक-दूसरे पर जमकर आरोप-प्रत्यारोप कर रहे हैं. इइस बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह पीएम मोदी पर हमला करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने इस दुनिया में चार चीजों को असंभव बताया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि, ''पीएम मोदी इस मुद्दे पर बात नहीं कर सकते.''
यह भी पढ़ें: राजनाथ ने RJD की 'लालटेन' को दिखाया 'ताप', बोले- 'हमारे पायलट हवा में उड़ा देंगे'
तेजस्वी यादव ने अपने एक्स पर पीएम मोदी पर साधा निशाना
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने लिखा है कि, ''चार चीजें बिल्कुल असंभव है. सूरज का पश्चिम से उगना, रेगिस्तान में मछली पकड़ना, आसमान में पेड़ लगाना, पीएम मोदी जी के मुंह से मुद्दे यानि नौकरी, रोजगार, प्रेम अमन और भाईचारे की बात सुनना.''
4 चीजें बिल्कुल असंभव है:-
𝟏. सूरज का पश्चिम से उगना
𝟐. रेगिस्तान में मछली पकड़ना
𝟑. आसमान में पेड़ लगाना
𝟒. 𝐏𝐌 मोदी जी के मुँह से मुद्दे यानि नौकरी, रोजगार, प्रेम अमन व भाईचारे की बात सुनना।
#india#TejashwiYadav#Bihar#vote#LokSabha2024#viral#trendingpic.twitter.com/qo3QHTGCsZ— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 2, 2024
रोजगार के मुद्दे पर खूब बोल रहे हैं तेजस्वी
इसके साथ ही आपको बता दें कि तेजस्वी यादव चुनावी सभा में एनडीए पर जमकर हमला बोल रहे हैं और लगातार कई मुद्दों पर घेर रहे हैं. वहीं वो रोजगार और नौकरी के मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रख रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी के साथ-साथ सीएम नीतीश भी निशाने पर हैं और बिहार में बहाली को लेकर खूब बोल रहे हैं और इसका क्रेडिट भी ले रहे हैं. वहीं, नीतीश प्रक्रियाधीन बहाली की बात कर सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं, जबकि एक बार फिर उन्होंने रोजगार और नौकरी के मुद्दे पर पीएम मोदी पर हमला बोला है.
तेजस्वी यादव ने भी साधा पीएम मोदी पर निशाना
इसके अलावा आपको बता दें कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने भी पीएम मोदी पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव अपनी चुनावी रैली में पीएम मोदी के पुराने बयान को माइक पर चलाकर लोगों को बता रहे हैं. पीएम मोदी को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा है कि, ''अब तो न नौकरी की बात करते हैं, न महंगाई, न बेरोजगारी और न गरीबी पर बोलते हैं. न ही विकास वी (V) बोल पाते हैं.'' बहरहाल, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इतनी बयानबाजी के बीच देश में किसकी सरकार बनती है.
HIGHLIGHTS
- तेजस्वी यादव ने कहा देश में चार चीजें असंभव
- पीएम मोदी का किया जिक्र
- रोजगार के मुद्दे पर खूब बोल रहे हैं तेजस्वी
Source : News State Bihar Jharkhand
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us