/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/18/santoshsuman-16.jpg)
संतोष कुमार सुमन( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)
Bihar Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासी बयानबाजी तेज है. इस बीच तेजस्वी यादव ने कहा है कि, ''पीएम को बेड रेस्ट देना चाहिए, जिस पर 'हम' के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन ने शनिवार को पलटवार किया है.'' वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि, ''तेजस्वी यादव तो अभी से ही कमर पकड़ लिए हैं. इस जवानी में भी नहीं चल पा रहे हैं और एक 75 साल का युवा से ज्यादा तेज तर्रार चल रहा है. इसी से पता चलता है कि कौन बेड रेस्ट में है? और किसको तत्काल बेडरेस्ट की जरूरत है. अभी तो जबरदस्ती चल रहे हैं. ज्यादा होगा तो कमर में दिक्कत हो जाएगी. डॉक्टर भी बेडरेस्ट की सलाह दी है तो बेड रेस्ट करना चाहिए.''
यह भी पढ़ें: स्वाति मालीवाल मामले पर तेजस्वी को नहीं है कोई जानकारी, दिया ये बयान
संतोष कुमार सुमन ने तेजस्वी यादव को दी सलाह
आपको बता दें कि आगे संतोष कुमार सुमन ने कहा कि, ''पीएम नरेंद्र मोदी के बारे में तेजस्वी यादव सोचना छोड़ दें. वह पूरा देश चला रहे हैं और इनसे एक बिहार भी नही संभल रहा हैं तो तुलना नहीं करनी चाहिए. तेजस्वी यादव को बिहार देखना चाहिए अपने समर्थकों को शांत करना चाहिए. जिस तरह से राजद के समर्थक गरीबों पर दमन कर रहे हैं, यह देखना चाहिए.''
'4 जून KS के बाद तेजस्वी हो जाएंगे बेरोजगार' - संतोष कुमार सुमन
वहीं आपको बता दें कि आगे संतोष कुमार सुमन ने कहा कि, ''अभी तो चुनाव चल रहा है तो तेजस्वी यादव चुनाव प्रचार के बहाने घूम रहे हैं. जनता के बीच जाने का मौका मिल रहा है. 4 जून के रिजल्ट के बाद जब जीरो आएगा तो मायूसी होगी और फिर बेडरेस्ट भी करना है और कोई काम रह नहीं जाएगा. जनता जिसको आशीर्वाद देती है काम उसी को रहता है. जनता जब नाकार देगी तो कोई काम नहीं बेचेगा तो बेरोजगार हो जाएंगे.''
दरअसल, चुनाव प्रचार के दौरान तेजस्वी यादव की पीठ में मोच आ गई है और डॉक्टर ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है और इसे लेकर वह लगातार पीएम मोदी पर हमला बोल रहे हैं. तेजस्वी यादव ने मंच से कहा है कि, ''डॉक्टर ने मुझे बेड रेस्ट की सलाह दी है, लेकिन पीएम मोदी को बेड रेस्ट पर भेजने के बाद ही मुझे आराम मिलेगी.''
HIGHLIGHTS
- तेजस्वी यादव के कमर दर्द पर बहुत कुछ बोल गए संतोष सुमन
- संतोष कुमार सुमन ने तेजस्वी यादव को दी सलाह
- '4 जून KS के बाद तेजस्वी हो जाएंगे बेरोजगार'
Source : News State Bihar Jharkhand
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us