स्वाति मालीवाल मामले पर तेजस्वी को नहीं है कोई जानकारी, दिया ये बयान

बिहार में लोकसभा चुनाव के सात चरणों में से 4 चरण का मतदान पूरा हो चुका है. पांचवें चरण के मतदान से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुट गई है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
tejashwi224

तेजस्वी यादव स्वाति मालीवाल ( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Tejashwi Yadav Reaction on Swati Maliwal Case: बिहार में लोकसभा चुनाव के सात चरणों में से 4 चरण का मतदान पूरा हो चुका है. पांचवें चरण के मतदान से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुट गई है. इस बीच राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी के मामले पर अलग-अलग पार्टियों के नेता अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. हालांकि, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इस बात से अंजान हैं. शुक्रवार (17 मई) को जब मीडिया वालों ने स्वाति मालीवाल मामले पर बयान लेना चाहा तो उन्होंने कहा कि, ''उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.'' जिसके बाद उनका बयान और भी राजनीतिक हो गया है.

Advertisment

आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने लेकर कहा है कि, ''पूरे देश में युवाओं के बीच अग्निवीर का मुद्दा बन रहा है. मेरी अधिकारियों से बात हुई है. बीजेपी के जो लोग हैं, अर्ध सैनिक बलों, पैरा मिलिट्री फोर्सेज, सीआईएसफ, आईटीबीपी, बीएसएफ इन सब जगह यह लोग लाना चाहते हैं और उसके बाद यह लोग पुलिस में भी अग्निवीर योजना लाने का काम करना चाहते हैं. पहले तो पुरानी पेंशन योजना को खत्म किया. 2000 में सबसे पहले पेंशन जो है बीजेपी की सरकार ने खत्म किया था, जिससे लोगों में बहुत आक्रोश है.''

यह भी पढ़ें: बिहार में 5वें चरण में दिलचस्प मुकाबला, 4 सीटों पर नए 'योद्धा' देंगे पुराने को टक्कर

'ना शहीद का दर्जा… ना पेंशन' - तेजस्वी यादव

वहीं आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने कहा है कि, ''खास करके वह नौजवान जो 4 साल में बाहर कर दिए जाएंगे, ना उनको शहीद का दर्जा मिलेगा ना पेंशन मिलेगी, ना कैंटीन की व्यवस्था है. यह बहुत ही देश के लिए और खासकर के नौजवानों के लिए सताने वाला काम किया जा रहा है. तंग किया जा रहा है. परेशान किया जा रहा है.''

इसके अलावा आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि, ''बिहार में खासतौर पर जो एनडीए की सरकार है, जो अधिकारी हैं वह लोग जाकर शिक्षकों को सता रहे और सबसे ज्यादा जो भुक्तभोगी हैं वह महादलित समाज के मुसहर, पासी इन लोगों का शोषण किया जा रहा है.'' वहीं सम्राट चौधरी के दिए गए बयान पर कि, ''जो भ्रष्टाचारी होंगे उन्हें जेल में डालेंगे'' इस पर तेजस्वी यादव ने जवाब देते हुए कहा कि, ''सबको उपमुख्यमंत्री बनाया जा रहा है. टिकट दिया जा रहा है. सभी भ्रष्टाचारी जो बीजेपी में हैं और जो बलात्कारी हैं, उनको विदेश भाग दिया जा रहा है.''

HIGHLIGHTS

  • स्वाति मालीवाल केस पर तेजस्वी को नहीं है जानकारी
  • सवालों के जवाब में दिया अलग बयान 
  • 'ना शहीद का दर्जा… ना पेंशन' - तेजस्वी यादव

Source : News State Bihar Jharkhand

Tejashwi yadav Patna News Bihar politics update and details bihar politics news Latest News of Bihar Politics swati maliwal bihar politics Party Latest Bihar Politics News Patna Breaking News swati maliwal tweet Bihar Bihar L Bihar Politics RJD Bihar News
      
Advertisment