'लालू यादव राजनीतिक रूप से नजरबंद' - तेजस्वी पर JDU का आरोप

बिहार में जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव का समय बीत रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक बयानबाजी और हमलों का दौर भी लगातार बढ़ता जा रहा है. बिहार में एनडीए गठबंधन के लोग लालू प्रसाद यादव को नजरबंद किए जाने का मामला लगातार उठा रहे हैं.

बिहार में जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव का समय बीत रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक बयानबाजी और हमलों का दौर भी लगातार बढ़ता जा रहा है. बिहार में एनडीए गठबंधन के लोग लालू प्रसाद यादव को नजरबंद किए जाने का मामला लगातार उठा रहे हैं.

author-image
Ritu Sharma
New Update
jdu Neeraj kumar

नीरज कुमार( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

JDU Allegation On Tejaswi Yadav: बिहार में जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव का समय बीत रहा है, वैसे-वैसे राजनीतिक बयानबाजी और हमलों का दौर भी लगातार बढ़ता जा रहा है. बिहार में एनडीए गठबंधन के लोग लालू प्रसाद यादव को नजरबंद किए जाने का मामला लगातार उठा रहे हैं. जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने शनिवार (18 मई) को लालू प्रसाद यादव की राजनीतिक नजरबंदी के मुद्दे पर तेजस्वी यादव से सवाल पूछा है. नीरज कुमार ने कहा है कि, ''तेजस्वी यादव ये बताएं कि आपने लालू प्रसाद को राजनीतिक रूप से नजरबंद क्यों कर दिया है.''

Advertisment

यह भी पढ़ें: स्वाति मालीवाल मामले पर तेजस्वी को नहीं है कोई जानकारी, दिया ये बयान

इंडिया गठबंधन पर क्या बोले जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता? 

आपको बता दें कि नीरज कुमार ने आगे कहा है कि, ''इंडिया गठबंधन के सहयोगी दल कांग्रेस, सीपीआई, सीपीआई एम एल,सी.पी.एम. को हेलीकॉप्टर पर ना चढ़ने देना, क्या वे लोग राजनीतिक रूप से अछूत हैं.'' वहीं आगे नीरज कुमार ने लालू प्रसाद यादव पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, ''उन्हें ये स्पष्ट करना चाहिए कि अपनी बेटी के लिए तो लालू प्रसाद जी को समय है, स्वास्थ्य उनका ठीक हो जाता है, लेकिन हाजीपुर में अगर दलित समुदाय का व्यक्ति चुनाव लड़ रहा है, बुजुर्ग व्यक्ति अवध बिहारी चौधरी जी लड़ रहे हैं, दूसरे अति पिछड़ा और दलित समाज के नेता चुनाव लड़ रहे हैं तो लालू यादव के पास समय नहीं है.''

इसके साथ ही आगे नीरज कुमार ने कहा कि, ''लालू यादव क्या सहयोगी दल और अति पिछड़ों और दलितों का राजनीतिक संहार करना चाहते हैं, उनको  नरसंहार से पेट नहीं भरा है तो अब राजनीतिक संहार तो तय है और राजनीतिक संहार करने के लिए तेजस्वी यादव उस योजना में शामिल हैं.''

'लालू ने अपने सगे संबंधियों को भी नहीं छोड़ा' - नीरज कुमार

दरअसल, लालू यादव अपनी बीमारी की वजह से इन दिनों रैलियों में कम ही शामिल हो रहे हैं, लेकिन अपनी बेटियों के लिए प्रचार करने जाने की वजह से जेडीयू प्रवक्ता ने उन पर निशाना साधा है. बता दें कि नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर उन्हें राजनीतिक तौर पर नजरबंद करने का आरोप लगाया है. वहीं इससे पहले भी नीरज कुमार ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा था कि, ''जमीन के मामले में उन्होंने अपने सगे संबंधियों को भी नहीं छोड़ा है. लालू यादव के पास आज करोड़ों की जमीन है. लालू यादव पटना के सबसे बड़े जमींदार हैं.''

HIGHLIGHTS

  • तेजस्वी यादव पर JDU का आरोप
  • 'लालू यादव राजनीतिक रूप से नजरबंद'
  • 'लालू ने अपने सगे संबंधियों को भी नहीं छोड़ा'

Source : News State Bihar Jharkhand

Lalu Yadav Bihar News CM Nitish Kumar Patna News Latest News of Bihar Politics bihar politics news Bihar politics update and details Tejashwi yadav Patna Breaking News Latest Bihar Politics News Bihar Hindi News Bihar Politics RJD JDU Allegation on Tejasw
Advertisment