Bihar Lok Sabha Elections 2024 Date: बिहार में 7 चरणों में होंगे लोकसभा चुनाव के लिए मतदान, जानें पूरी डिटेल

बिहार लोकसभा चुनाव 2024 की उल्टी गिनती आज से शुरू हो रही है. भारत निर्वाचन आयोग आज बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर अधिसूचना, नामांकन, मतदान से लेकर मतगणना तक की तारीखों की घोषणा कर रहा है.

author-image
Ritu Sharma
एडिट
New Update
Bihar Lok Sabha Elections 2024

बिहार मतदान( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Bihar Lok Sabha Elections 2024 Date: बिहार लोकसभा चुनाव 2024 की उल्टी गिनती आज से शुरू हो रही है. भारत निर्वाचन आयोग आज बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर अधिसूचना, नामांकन, मतदान से लेकर मतगणना तक की तारीखों की घोषणा कर दी है. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 सात चरणों में होगा. बिहार की 40 सीटों पर 7 करोड़ 64 लाख वोटर्स हैं, जिसमें 15 सालों में 2.2 करोड़ वोटर्स प्रदेश में बढ़े हैं.

Advertisment

आपको बता दें कि 2019 में बिहार में कुल 7 चरणों में यानी सात दिन चुनाव हुए थे. इसमें बिहार की 4 सीटों पर 11 अप्रैल, 5 सीटों पर 18 अप्रैल, 5 सीटों पर 23 अप्रैल, 5 सीटों पर 29 अप्रैल, 5 सीटों पर 6 मई, 8 सीटों पर 12 मई और बाकी 8 सीटों पर 19 मई को वोटिंग हुई. वहीं चुनाव की गिनती 23 मई को हुई थी. वहीं अगर 2014 की बात करें तो बिहार में 6 दिन चुनाव हुए थे. इसमें 10, 17, 24, 30 अप्रैल और 7 व 12 मई को मतदान हुआ था.

जानें मतदान की पूरी डिटेल

आपको बता दें कि बिहार में लोकसभा की 40 सीटों पर चुनाव सात चरणों में होगा. पहले चरण के लिए 28 मार्च को नोटिफिकेशन होगा, जिसके बाद 19 अप्रैल को चुनाव होगा. बिहार में 2 अप्रैल तक नामांकन होगा, क्योंकि बिहार में होली है. वहीं दूसरे चरण का चुनाव 26 अप्रैल को होगा. तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को होगा. 13 मई को चौथे चरण का चुनाव होगा. 20 मई को पांचवें चरण के लिए वोटिंग होंगी. 25 मई को छठे चरण का चुनाव होगा. अंतिम फेज का मतदान एक जून को होगा. इसके बाद मतगणना 4 जून होगा.

publive-image

2019 में सात चरणों में हुए थे लोकसभा चुनाव

आपको बता दें कि बिहार के इलाके भी संवेदनशील माने जाते हैं, इसलिए यहां कई चरणों में चुनाव कराए जाते हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में यहां सात चरणों में चुनाव कराए गए थे. पहले चरण में चार सीटों पर चुनाव हुए, दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें चरण में पांच-पांच सीटों पर और छठे और सातवें चरण में आठ-आठ सीटों पर चुनाव हुए. इस चुनाव में पहले चरण का चुनाव 11 अप्रैल को हुआ था, जबकि सातवें और अंतिम चरण का चुनाव 19 मई को हुआ था. इस चुनाव के नतीजे 23 मई को घोषित किये गये थे.

वहीं, आपको बता दें कि बिहार में पिछले चुनाव में एनडीए (बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी) को बड़ी जीत मिली थी. साथ ही 40 लोकसभा सीटों में से 39 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि किशनगंज की एक सीट पर ही महागठबंधन को सफलता मिल सकी थी, जो कांग्रेस ने जीती थी.

बिहार में कब और कितने चरणों में होगा मतदान? थोड़ी देर में पढ़ें पूरी डिटेल यह खबर अभी ब्रेकिंग न्यूज है. इसके अपडेट आ रहे हैं. जैसे-जैसे अपडेट आते जाएंगे हम आप तक पहुंचाएंगे. हर अपडेट को सबसे पहले पाने के लिए बने रहिए newsnationtv.com के साथ...

यह भी पढ़ें: देश में कल से लागू होगी आचार संहिता, आम लोगों के जीवन में क्या होगा असर, जानें सबकुछ

HIGHLIGHTS

  • बिहार लोकसभा चुनाव में कुल 7 चरणों में होगा मतदान 
  • 2019 में सात चरणों में हुए थे लोकसभा चुनाव
  • लोकसभा चुनाव की तारीखों के साथ पूरे देश में होगी आचार संहिता लागू

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Latest News of Bihar Politics Bihar Lok Sabha Elections 2024 Date Bihar Lok sabha elections 2024 Lok Sabha Election lok sabha elections 2024 schedule Lok Sabha Elections 2024 Dates Lok Sabha Elections 2024 Lok Sabha elections 2024 in Bihar
      
Advertisment