बिहार विधान परिषद की 9 सीटों में से एक सीट पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस (Congress) ने आखिरी वक्त में अपना उम्मीदवार बदल दिया है. आज नामांकन के आखिरी दिन कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री तारिक अनवर की जगह बिहार कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष समीर सिंह को परिषद भेजने का फैसला किया है. दरअसल, तारिक अनवर की तकनीकी परेशानी की वजह से नामांकन रोक दिया गया है. तारिक अनवर का नाम और पता दिल्ली का होने के कारण उनका नामांकन नहीं कराया गया. तारिक अनवर का नाम बिहार की बजाय दिल्ली (Delhi) के वोटर लिस्ट में है.
यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ सड़क पर उतरी RJD, तेजस्वी और तेजप्रताप यादव ने निकाला साइकिल मार्च
उल्लेखनीय है कि बुधवार को ही कांग्रेस ने तारिक अनवर को अपना उम्मीदवार घोषित किया था. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और बिहार विधान परिषद के सदस्य प्रेमचंद मिश्र ने बताया था कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने तारिक अनवर को उम्मीदवार बनाए जाने को अपनी मंजूरी प्रदान की थी. बता दें कि कांग्रेस के साथ महागठबंधन में शामिल राजद ने इस चुनाव में अपने तीन उम्मीदवार को उतारा है.
यह भी पढ़ें: 5 MLC के इस्तीफे के बाद खतरे में राबड़ी देवी की कुर्सी, नहीं रह पाएंगी नेता प्रतिपक्ष
जबकि बिहार में सत्ताधारी राजग में शामिल जनता दल युनाइटेड और भारतीय जनता पार्टी इस चुनाव के लिए अपने-अपने क्रमश: तीन और दो उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर चुकी है. बता दें कि बिहार विधान परिषद की रिक्त 9 सीटों के द्विवार्षिक चुनाव के लिए आगामी 6 जुलाई को मतदान होना है. इसके लिए नामांकन दाखिल करनी की आज आखिरी तारीख है.
यह वीडियो देखें: