कौन हैं बिहार की 'लेडी सिंघम' काम्या मिश्रा, जिनके इस्तीफे को मिली मंजूरी, महज 22 साल की उम्र में बनी थीं IPS

Bihar IPS Kamya Mishra: बिहार में तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. ओडिशा में जन्मीं काम्या ने महज 22 वर्ष की उम्र में यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की थी.

Bihar IPS Kamya Mishra: बिहार में तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं. ओडिशा में जन्मीं काम्या ने महज 22 वर्ष की उम्र में यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की थी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Kamya Mishra

Former IPS Kamya Mishra Photograph: (Social)

Bihar News: बिहार कैडर की तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा, जिन्हें 'लेडी सिंघम' के नाम से जाना जाता है, ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके इस्तीफे को राष्ट्रपति द्वारा मंजूरी मिलने के बाद यह खबर सुर्खियों में है. मात्र 28 साल की उम्र में आईपीएस के पद को छोड़ने का फैसला चर्चा का विषय बन गया है.  

22 साल की उम्र में बनी थी IPS

Advertisment

काम्या मिश्रा ने बेहद कम उम्र में सिविल सेवा परीक्षा पास कर आईपीएस बनने का गौरव हासिल किया था. उन्होंने 2019 में महज 22 वर्ष की उम्र में यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण की. उन्हें देश में 172वीं रैंक मिली थी. उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के मशहूर लेडी श्रीराम कॉलेज से पढ़ाई की है. उनकी तेजतर्रार छवि और सख्त कानून व्यवस्था लागू करने की शैली ने उन्हें 'लेडी सिंघम' की उपाधि दिलाई. 

यह भी पढ़ें: Bihar News: आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव का बिगड़ा स्वास्थ्य, इलाज के लिए दिल्ली होंगे रवाना

इसलिए दिया इस्तीफा

पिछले साल काम्या मिश्रा ने अगस्त में पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद वे लंबी छुट्टियों पर चली गईं. अब राष्ट्रपति द्वारा उनके इस्तीफे को मंजूरी मिलने के बाद यह खबर फिर से चर्चा में आ गई है. हालांकि, उनके इस्तीफे के पीछे की असली वजह का खुलासा उन्होंने सार्वजनिक रूप से नहीं किया है.

आईपीएस पति से हुई शादी

बता दें कि काम्या मिश्रा के पति अवधेश सरोज भी आईपीएस अधिकारी हैं. सरोज 2022 बैच के बिहार कैडर के पुलिस अधिकारी रह चुके हैं. दोनों राजस्थान के उदयपुर में शादी की थी. दोनों की शादी सुर्खियों में रह चुकी है.   

आगे काम्या मिश्रा का प्लान

काम्या मिश्रा के भविष्य को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे निजी क्षेत्र में करियर बना सकती हैं या किसी अन्य प्रशासनिक भूमिका में नजर आ सकती हैं. हालांकि, इस पर अभी तक उनकी ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

यह भी पढ़ें: Bihar में विद्युत वितरण कंपनियों का 17,114 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व संग्रह, 13 प्रतिशत अधिक की वृद्धि

यह भी पढ़ें: Bihar News: खुले में शौच मुक्त हुआ बिहार, 10 वर्षों में रिकॉर्ड 1.46 करोड़ शौचालयों का निर्माण

Bihar News Bihar state news state News in Hindi IPS Kamya Mishra resigned LADY SINGHAM KAMYA MISHRA IPS Kamya Mishra unknown facts
Advertisment