मुकेश सहनी और महागठबंधन: नई राजनीतिक डील की उम्मीद, जानें बिहार की सियासी हलचल

बिहार में आगामी लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक गतिविधियों में उतार-चढ़ाव तेजी से बढ़ रहा है. दलों ने अपनी रणनीति बना ली है और उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. हालांकि, वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी को अभी तक सही मंच पर जगह नहीं मिली है.

बिहार में आगामी लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक गतिविधियों में उतार-चढ़ाव तेजी से बढ़ रहा है. दलों ने अपनी रणनीति बना ली है और उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. हालांकि, वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी को अभी तक सही मंच पर जगह नहीं मिली है.

author-image
Ritu Sharma
New Update
Bihar INDIA Seat Sharing Mukesh Sahni

मुकेश सहनी( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Bihar Politics News: बिहार में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेजी से बढ़ रही हैं. राजनीतिक दलों ने अपनी रणनीति बना ली है और उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. एनडीए और महागठबंधन ने अपने सहयोगी तय किए हैं, लेकिन वीआईपी के प्रमुख मुकेश सहनी को अभी तक सही मंच पर जगह नहीं मिल पाई है. वहीं आज (01 अप्रैल) मुकेश सहनी दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं. अब इसको लेकर कहा जा रहा है कि वह तेजस्वी यादव से मुलाकात करेंगे, जिसके बाद से ही सियासी गलियारों में राजनीतिक तेज हो गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: 'बहू इंतजार कर रहीं, बेटी चुनाव लड़ रहीं...' लालू परिवार पर विजय सिन्हा का तीखा बयान

VIP को लेकर आज बड़ा फैसला होने की है उम्मीद

आपको बता दें कि मुकेश सहनी ने अपने गठबंधन के तहत निषाद समुदाय के आरक्षण की मांग की थी, जो कि एक महत्वपूर्ण मुद्दा है. उन्होंने चुनाव लड़ने का भी आलंबन किया था, लेकिन अब तक कोई सही प्लेटफ़ॉर्म उन्हें नहीं मिला है. वहीं, एनडीए में उम्मीदवारों की घोषणा हो चुकी है, जबकि महागठबंधन अभी भी अपने उम्मीदवारों को लेकर तैयारियों में लगा हुआ है. इससे स्पष्ट है कि आज की मुलाकात के बाद एक महत्वपूर्ण फैसला आ सकता है.

अधर में है अभी तक मुकेश सहनी की 'नाव'

इसके साथ ही आपको बता दें कि अभी तक मुकेश सहनी की नाव उसकी मंजिल तक पहुंचने के लिए अधर में है. उनकी डील अब तक केवल महागठबंधन के साथ ही संभव है. एनडीए गठबंधन में बीजेपी, जेडीयू, लोजपा, हम, और राष्ट्रीय लोक मोर्चा हैं, जबकि महागठबंधन में आरजेडी, कांग्रेस, और वामपंथी दल शामिल हैं.  बहरहाल, यह सभी तथ्य दिखाते हैं कि बिहार में सियासी मैदान गरम हो गया है और चुनावी प्रक्रिया में तनाव बढ़ रहा है. आज की मुलाकात और इसके बाद के फैसले का महत्वाकांक्षी इंतजार है, जिससे पूरे चुनाव में नई रूप से गति आ सके.

HIGHLIGHTS

  • मुकेश सहनी की मुलाकात तेजस्वी यादव से दिखा सकती है नई सियासी घमासान की शुरुआत
  • निषाद समुदाय के आरक्षण पर आधारित मुकेश सहनी की मांग कर सकती है राजनीतिक लड़ाई में बड़ा बदलाव
  • महागठबंधन और एनडीए के बीच मुकेश सहनी का चयन कराएगा आगामी चुनाव की दिशा और नतीजे पर असर

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Bihar Bihar Lok Sabha Elections 2024 Patna News Latest News of Bihar Politics Bihar politics update and details Patna Breaking News Latest Bihar Politics News bihar politics Party bihar politics nitish kumar Bihar Lok Sabha Elections 2024 D
      
Advertisment