'बहू इंतजार कर रहीं, बेटी चुनाव लड़ रहीं...' लालू परिवार पर विजय सिन्हा का तीखा बयान

बिहार में बढ़ते सियासी घमासान के बीच डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने सोमवार को लालू परिवार पर जमकर हमला बोला है. सीएम विजय सिन्हा  ने लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य और बहू ऐश्वर्या राय को लेकर बयान दिया है.

author-image
Ritu Sharma
एडिट
New Update
Bihar Politics Lalu Yadav family

विजय सिन्हा( Photo Credit : Newsstate Bihar Jharkhand)

Bihar Politics News: बिहार में बढ़ते सियासी घमासान के बीच डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने सोमवार को लालू परिवार पर जमकर हमला बोला है. सीएम विजय सिन्हा  ने लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य और बहू ऐश्वर्या राय को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि, ''लालू यादव अपनी बड़ी बहू ऐश्वर्या राय को अपमानित करने का काम कर रहे हैं. अपनी बेटी रोहिणी को शक्ति देने के लिए लालू अपनी बहू ऐश्वर्या जो बेटी के समान है, उसका अपमान कर रहे हैं. लालू परिवार ने तलाक दिलाने के लिए ऐश्वर्या राय को मजबूर किया, जब धक्के मारकर ऐश्वर्या राय को पटना में राबड़ी आवास से निकाला जा रहा था तब रोहिणी आचार्य चुप क्यों थी? तब क्यों नहीं ट्वीट कर रही थी?'' 

Advertisment

ऐश्वर्या राय पर विजय सिन्हा का बड़ा बयान

आपको बता दें कि आगे विजय सिन्हा ने कहा कि, ''ऐश्वर्या राय बहुत सम्मानित परिवार से हैं. सारण की रहने वाली हैं. उनके दादा दरोगा प्रसाद राय बिहार के मुख्यमंत्री रहे. उनके पिता चंद्रिका राय कई बार विधायक और मंत्री रहे हैं. सारण की बेटी हैं. जनता को याद है कि किस तरह ऐश्वर्या राय के साथ लालू परिवार ने व्यवहार किया था. लोकसभा चुनाव में जनता सारण में आरजेडी को सबक सिखाएगी और कमल खिलेगा.''

यह भी पढ़ें: चुनावी मैदान में उतरने से पहले लालू की बेटी ने लिया भगवान का आशीर्वाद, यहां से लड़ेंगी चुनाव

BJP सरकार की गिनवाई उपलब्धियां

इसके अलावा आपको बता दें कि आगे डिप्टी सीएम ने कहा कि, ''देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने देश के सेवक के रूप में काम किया है. 'सबका साथ सबका विकास' किया एक भारत बनाने का काम किया. जातीय जहर को खत्म किया है. 'लोकल फॉर वोकल' को बढ़ावा दिया है, 'डिजिटल इंडिया' में युवाओं को जोड़ने का काम किया. देश का सम्मान विश्व में बढ़ाया, देश के हर वर्ग की जनता को सम्मान दिया है. अस्सी करोड़ लोगों के लिए अनाज का प्रबंध किया गया. कई नए विश्वविद्यालय और एम्स बनाए गए. खेलों से युवाओं को जोड़ा गया. परिवारवादी और भ्रष्टाचारी लोग आरोप लगाते हैं.'' बहरहाल, यह बयान निश्चित रूप से राजनीतिक महत्वपूर्ण है और बिहार के राजनीतिक संघर्ष को नई मोड़ देने की संभावना है.

HIGHLIGHTS

  • लालू परिवार पर विजय सिन्हा का तीखा बयान
  • कहा- 'बहू इंतजार कर रहीं, बेटी चुनाव लड़ रहीं...' 
  • ऐश्वर्या को लेकर निशाने पर रहा लालू परिवार

Source : News State Bihar Jharkhand

Bihar Politics Lalu Patna News Bihar politics update and details bihar politics news Latest News of Bihar Politics bihar politics nitish kumar bihar politics Party Latest Bihar Politics News Patna Breaking News Aishwarya Rai Bihar Politics RJD Bihar News
      
Advertisment