Patna: बिहार सरकार ने राज्य के बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगजनों को बड़ी सौगात दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को पटना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत लाभार्थियों के खातों में बढ़ी हुई पेंशन राशि 1100 रुपये ट्रांसफर कर दी. इस योजना के तहत कुल 1227.27 करोड़ रुपये से अधिक की राशि डीबीटी (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से 1 करोड़ 11 लाख से ज्यादा लाभार्थियों के खातों में भेजी गई है.
मुख्यमंत्री ने बताया कि सरकार का उद्देश्य समाज के कमजोर तबकों को सम्मानपूर्वक जीवन जीने का अवसर देना है. इसलिए समाज के हर वर्ग चाहे वे बुजुर्ग हों, महिलाएं हों या दिव्यांग, इनके लिए योजनाएं चलाई जा रही हैं ताकि वे आत्मनिर्भर और सुरक्षित जीवन जी सकें.
पिछले महीने की थी पेंशन बढ़ाने की घोषणा
बता दें कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए पिछले महीने सीएम नीतीश कुमार ने वृद्धजन पेंशन योजना, दिव्यांगजन पेंशन योजना और लक्ष्मीबाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत मिलने वाली मासिक राशि को 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये करने की घोषणा की थी. अब इस फैसले का सीधा फायदा पात्र लाभार्थियों को मिलना शुरू हो गया है.
इसके अलावा सरकार ने घोषणा की है कि इन सभी पेंशनधारकों को अब आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज भी मिलेगा.
यह भी पढ़ें: Bihar Politics: चुनाव से पहले जेडीयू को लगा झटका, इन नेताओं ने थामा आरजेडी का दामन