/newsnation/media/media_files/2025/11/10/bihar-election-2025-11-10-23-12-46.jpg)
बिहार इलेक्शन 2025 Photograph: (X)
दिल्ली में लाल किले के पास हुए शक्तिशाली धमाके ने न सिर्फ राजधानी बल्कि पूरे देश को हिला दिया है. इस विस्फोट में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. धमाके के बाद अब चुनाव वाले राज्य बिहार को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है, क्योंकि वहां कल यानी 11 नवंबर को विधानसभा चुनाव का अंतिम चरण होना है.
संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत करें कार्रवाई
बिहार पुलिस के महानिदेशक (DGP) विनय कुमार ने बताया कि धमाके के बाद पूरे राज्य में उच्च स्तरीय सुरक्षा अलर्ट जारी कर दिया गया है. सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे संवेदनशील इलाकों पर कड़ी नजर रखें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करें.
सर्च ऑपरेशन जारी है
डीजीपी ने कहा, “लाल किले के पास हुए धमाके के बाद बिहार में भी हाई अलर्ट घोषित किया गया है. सभी जिलों की पुलिस को निर्देश है कि वे एरिया डॉमिनेशन पेट्रोलिंग, सर्च ऑपरेशन और संदिग्ध वाहनों की जांच को और तेज करें.” उन्होंने यह भी जोड़ा कि पुलिस की खुफिया शाखा और विशेष इकाइयों को अलर्ट पर रखा गया है ताकि किसी भी संभावित आतंकी या असामाजिक गतिविधि को पहले ही नाकाम किया जा सके.
सभी जिलाधिकारियों को निर्देश
राज्य के गृह विभाग ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने-अपने इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था की नियमित समीक्षा करें और किसी भी अफवाह या दहशत फैलाने वाली गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई करें.
बिहार में सुरक्षा एजेंसियों का यह कदम उस वक्त आया है जब दिल्ली धमाके की जांच में संभावित आतंकी एंगल की आशंका जताई जा रही है. केंद्रीय एजेंसियां और एनआईए मिलकर धमाके की पड़ताल कर रही हैं.
बिहार पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें, सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों पर विश्वास न करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें.
ये भी पढ़ें- Red Fort Blast: कभी इजरायल एंबेसी अटैक में हुआ था यूज, उसी स्टिकी बम से लाल किले पर हमले की आशंका
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us