Bihar News: बिहार सरकार ने बढ़ाई फार्मेसी कॉलेज के शिक्षकों की सैलरी, अब इतने मिलेंगे रुपये

Bihar News: बिहार सरकार ने राज्य की फार्मेसी कॉलेज में पढ़ाने वाले गेस्ट टीचर्स के वेतन में बढ़ोतरी कर दी है. इसके बाद अब इन अतिथि शिक्षकों को एक हजार रुपये प्रति क्लास के बजाए 1500 रुपये प्रति लेक्चर मानदेय मिलेगा.

Bihar News: बिहार सरकार ने राज्य की फार्मेसी कॉलेज में पढ़ाने वाले गेस्ट टीचर्स के वेतन में बढ़ोतरी कर दी है. इसके बाद अब इन अतिथि शिक्षकों को एक हजार रुपये प्रति क्लास के बजाए 1500 रुपये प्रति लेक्चर मानदेय मिलेगा.

author-image
Suhel Khan
New Update
Bihar teachers Salary increased

बिहार में बढ़ाई गई शिक्षकों की सैलरी Photograph: (Social Media)

Bihar News: बिहार सरकार ने राज्य के सरकारी फार्मेसी मेडिकल कॉलेज और संस्थानों में पढ़ाने वाले गेस्ट टीचर्स के मानदेय में इजाफा कर दिया है. बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने फार्मेसी कॉलेजों के अतिथि शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि करने का प्रस्ताव सरकार को सौंपा था. जिसे सरकार ने स्वीकार कर लिया. मानदेय बढ़ने के बाद शिक्षकों को प्रति क्लास एक हजार रुपये के बजाए डेढ़ हजार रुपये मानदेय मिलने लगेगा.

Advertisment

जानकारी के मुताबिक, बिहार सरकार विकसित बिहार के सात निश्चयों में शामिल 'अवसर बढ़े, आगे बढ़े' निश्चय के तहत सूबे में तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा देने और युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के संसाधन मुहैया कराने के इरादे से काम कर रही है.

राज्य में की गई 5 जिलों में फार्मेसी कॉलेज की स्थापना

इस स्कीम के तहत राज्य सरकार ने प्रदेश के पांच जिलों में एक-एक फार्मेस कॉलेज की स्थापना की है. इन जिलों में सिवान, सासाराम, बांका, नालंदा और समस्तीपुर शामिल हैं. इन सभी फार्मेसी कॉलेजों में शैक्षणिक सत्र की भी शुरूआत हो चुकी है. हालांकि इन पांचों संस्थानों में नियमित नियुक्ति नहीं हो पाई है. जिसके चलते इन संस्थानों पर अभी सिर्फ गेस्ट टीचर्स ही अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

नियमावली बनाकर की जाएगी नियमित नियुक्ति

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, नियमित नियुक्ति की नियमावली का गठन किया जा रहा है, लेकिन संस्थानों में पठन-पाठन बाधित न हो. साथ ही इन संस्थानों में पढ़ने वाले छात्रों की कक्षाएं नियमित चलती रहें, इसके लिए विभाग ने पठन-पाठन का जिम्मा वैकल्पिक रूप से अतिथि शिक्षकों को सौंप दिया है. यही अतिथि शिक्षक अभी इन सभी कॉलेजों में पढ़ा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Bihar News: नवादा में दुखद हादसा, सेप्टिक टैंक में गिरने से मासूम बच्ची की मौत, परिवार में पसरा मातम

गेस्ट टीचर का बढ़ाया गया मानदेय

बता दें कि गेस्ट टीचर्स को फिलहाल सरकार मानदेय के रूप में प्रति कक्षा एक हजार रुपये देती है. यह राशि महीने में अधिकतम 35 हजार रुपये निर्धारित है, हालांकि अब इसे बढ़ा दिया गया है. मानदेय बढ़ने के बाद अतिथि शिक्षकों को प्रति कक्षा 1500 रुपये दिए जाएंगे. इसके साथ ही यह राशि महीने में अधिकतम 50 हजार रुपये निर्धारित कर दी गई है. इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी कर दिया है.

ये भी पढ़ें: Bihar Crime News: सड़क किनारे अर्धनग्न शव मिलने से फैली सनसनी, हत्या की आशंका में जांच में जुटी पुलिस

Bihar News bihar-news-in-hindi Bihar Government Guest Teacher Pharmacy Collage Pharmacy Collage in Bihar
      
Advertisment