Bihar News: बिहार के नवादा जिले से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है. यहां एक खुले सेप्टिक टैंक में गिरने से एक मासूम बच्ची की जान चली गई. बताया जा रहा है कि टैंक का मुंह खुला हुआ था, जिस वजह से ये दुखद घटना घटी है. इधर, बच्ची के टैंक में गिरने की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई. आसपास के लोग सेप्टिक टैंक के पास पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद बच्ची को सेप्टिक टैंक से बाहर निकाला गया. इसके बाद आनन-फानन में बच्ची को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पूरे परिवार में मातम पसर गया.
ये है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला रजौली थाना क्षेत्र नगर पंचायत स्थित सती स्थान मोहल्ला का बताया जाता है. यहां सती स्थान मोहल्ला के निवासी कुंदन पंडित ने अपने घर में सेप्टिक टैंक का निर्माण कराया था और पानी डालकर सेप्टिक टैंक के लीकेज को चेक करने के लिए सेफ्टिक टैंक खुला रखा था. घर में खेलने के दौरान अचानक मासूम मीठी कुमारी इसी खुले टैंक में गिर गई और उसकी जान चली गई.
पोस्टमार्टम करवाने से किया इनकार
पुलिस के अनुसार घर के लोग मासूम को सेप्टिक टैंक में गिरता देखकर शोर मचाने लगे. परिजनों और पड़ोसियों ने मीठी को सेप्टिक टैंक से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना की सूचना पर घटनास्थल पर रजौली पुलिस की टीम पहुंच गई. इसके बाद टीम ने बच्ची के शव का पोस्टमार्टम कराने की बात कही. लेकिन, परिजनों ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया. फिलहाल, बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
एमपी में हुआ था ऐसा ही हादसा
बता दें कि बीते साल मध्य प्रदेश में भी ऐसा ही एक हादसा हुआ था. यहां अगस्त में मध्य प्रदेश के रीवा जिले में बारिश के पानी से भरे एक निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में तीन नाबालिग बहनें डूब गई थीं, जिससे तीनों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान छह वर्षीय जान्हवी रजक, 7 वर्षीय तन्वी और 9 वर्षीय सुहानी के रूप में हुई थी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसर गया था.