logo-image

बिहार : प्रख्यात सिविल सर्जन डॉक्टर रति रमण झा की कोरोना से हुई मौत, स्‍वास्‍थ्‍य महकमे में मची खलबली

सिविल सर्जन की कोरोना रिपोर्ट 14 जुलाई को पॉजिटिव आई थी. इसके बाद पूरे स्‍वास्‍थ्‍य महकमे में खलबली मच गई थी.

Updated on: 22 Jul 2020, 10:25 AM

पटना:

बिहार के समस्तीपुर जिले के प्रख्यात सिविल सर्जन डॉक्टर रति रमण झा की कोरोना से मौत हो गई. सिविल सर्जन की कोरोना रिपोर्ट 14 जुलाई को पॉजिटिव आई थी. इसके बाद पूरे स्‍वास्‍थ्‍य महकमे में खलबली मच गई थी. सांस लेने में तकलीफ के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया था. उन्हें एम्स पटना में भर्ती कराया गया था. जहां पर उनकी स्वास्थ्य में कुछ सुधार भी आया था. लेकिन पिछले दो दिनों से उनकी स्थिति बिगड़ रही थी. जिसके बाद बुधवार की सुबह उनकी मौत हो गई. सिविल सर्जन की मौत की सूचना से लोग सहमे हुए हैं.

यह भी पढ़ें- बिहार : न सिर्फ बाढ़ से लोगों को सांप-बिच्छू से भी होना पड़ रहा दो-चार, सहमे हुए हैं लोग

पूर्व विधायक के पोते की मौत

गौरतलब है कि समस्तीपुर में  सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रामाश्रय इस्सर उर्फ संतबाबा के पोते नयन कुमार इस्सर उर्फ मनीष की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। वे सरायरंजन के गुढ़मा के रहनेवाले थे। इसके बाद सिविल सर्जन की मौत की सूचना से लोगों में दहशत है। सभी सहमे हैं।