/newsnation/media/media_files/2025/11/14/bihar-election-results-2025-bjp-candidate-maithili-thakur-calls-alinagar-lead-a-dream-2025-11-14-13-51-27.jpg)
maithili thakur
मैथिली ठाकुर ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अलीनगर सीट से जीत हासिल की है. विधानसभा चुनाव में वह सबसे छोटी उम्र की विधायक हैं. मैथिली ठाकुर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आरजेडी के बिनोद मिश्रा को 11730 वोटों से हराया है. भाजपा ने बिहार की अलीनगर सीट पर सिंगर मैथिली ठाकुर को उतारा था. बिहार की जनता ने उन्हें हाथोंहाथ लिया. मैथिली को मध्यम वर्ग का जमकर समर्थन मिला. उन्होंने अलीनगर सीट पर 11 उम्मीदवारों को पीछे छोड़ दिया. चुनाव आयोग की साइट के अनुसार, अलीनगर विधानसभा के 24 में से 19 राउंड की मतगणना भाजपा प्रत्याशी मैथिली ठाकुर जबरदस्त लीड पर रहीं.
मैथिली ठाकुर का सफर:
मैथिली ठाकुर एक प्रसिद्ध गायिका हैं और उन्होंने अपने संगीत करियर की शुरुआत बहुत कम उम्र में की थी. वह टीवी रियलिटी शो "राइजिंग स्टार इंडिया" की रनर-अप रह चुकी हैं. उन्होंने कई लोकप्रिय गाने गाए हैं.
243 सीटों के मतों की गणना
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दोनों चरणों में कुल 243 सीटों के मतों की गणना 14 नवंबर को आठ बजे से हुई. शाम छह बजे तक रुझानों में एनडीए को 201 और एमजीबी को 36 सीटें मिलती दिखाईं दे रही हैं. यह एनडीए की प्रचंड जीत है. बहुमत का आंकड़ा 122 सीटें हैं. ऐसे में बिहार में एक बार फिर एनडीए सरकार बन रही है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us