Bihar Elections Results 2025: बिहार चुनाव में मैथिली ठाकुर की जीत, 11 हजार से अधिक वोटों से RJD प्रत्याशी विनोद मिश्र को हराया

Bihar Elections Results 2025:बिहार विधानसभा सीट अलीनगर से भाजपा की उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने आरजेडी के उम्मीदवार बिनोद मिश्रा को बड़े अंतर से हराया.

Bihar Elections Results 2025:बिहार विधानसभा सीट अलीनगर से भाजपा की उम्मीदवार मैथिली ठाकुर ने आरजेडी के उम्मीदवार बिनोद मिश्रा को बड़े अंतर से हराया.

author-image
Mohit Saxena
New Update
Bihar Election Results 2025 BJP candidate Maithili Thakur calls Alinagar lead a dream

maithili thakur

मैथिली ठाकुर ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अलीनगर सीट से जीत हासिल की है. विधानसभा चुनाव में वह सबसे छोटी उम्र की विधायक हैं. मैथिली ठाकुर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी आरजेडी के बिनोद मिश्रा को 11730 वोटों से हराया है. भाजपा ने ब‍िहार की अलीनगर सीट पर स‍िंगर मैथ‍िली ठाकुर को उतारा था. बिहार की जनता ने उन्हें हाथोंहाथ लिया. मैथिली को मध्यम वर्ग का जमकर समर्थन मिला. उन्होंने अलीनगर सीट पर 11 उम्मीदवारों को पीछे छोड़ दिया.  चुनाव आयोग की साइट के अनुसार, अलीनगर व‍िधानसभा के 24 में से 19 राउंड की मतगणना भाजपा प्रत्‍याशी मैथ‍िली ठाकुर जबरदस्‍त लीड पर रहीं. 

Advertisment

मैथिली ठाकुर का सफर:

मैथिली ठाकुर एक प्रसिद्ध गायिका हैं और उन्होंने अपने संगीत करियर की शुरुआत बहुत कम उम्र में की थी. वह टीवी रियलिटी शो "राइजिंग स्टार इंडिया" की रनर-अप रह चुकी हैं. उन्होंने कई लोकप्रिय गाने गाए हैं. 

243 सीटों के मतों की गणना

बिहार व‍िधानसभा चुनाव 2025 के दोनों चरणों में कुल 243 सीटों के मतों की गणना 14 नवंबर को आठ बजे से हुई. शाम छह बजे तक रुझानों में एनडीए को 201 और एमजीबी को 36 सीटें मिलती दिखाईं दे रही हैं. यह एनडीए की प्रचंड जीत है. बहुमत का आंकड़ा 122 सीटें हैं. ऐसे में ब‍िहार में एक बार फ‍िर एनडीए सरकार बन रही है. 

ये भी पढ़ें:Bihar Election Results 2025: RJD नेता तेजस्वी यादव ने बचाया अपना घर, मगर महागठबंधन का किला ध्वस्त, जानें क्या रही 5 वजहें

Bihar Election 2025 Bihar Election Results 2025
Advertisment