Bihar Elections 2025: बिहार में एनडीए महिला सशक्तिकरण को चुनावी मुद्दा बनाकर जनता से संवाद कर रही है, वहीं योगी यूपी की 2027 की तैयारी में जुटे हैं.
Bihar Election News: बिहार में जारी विधानसभा चुनावी संग्राम के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फुल फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उनकी जनसभाओं में भीड़ उमड़ रही है और मंच से उनकी हुंकार सीधी विरोधियों पर निशाना साध रही है. बिहार में एनडीए महिला सशक्तिकरण को चुनावी मुद्दा बनाकर जनता से संवाद कर रही है, वहीं योगी यूपी की 2027 की तैयारी में जुटे हैं.
क्या है मिशन शक्ति अभियान
योगी सरकार मिशन शक्ति अभियान के जरिए अब तक प्रदेश की 9 करोड़ से अधिक महिलाओं तक पहुंच बना चुकी है. इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन सुनिश्चित करना है. खुद सीएम योगी का स्पष्ट संदेश है कि 'महिलाओं की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं.' यूपी पुलिस महिला सुरक्षा के लिए गांव-गांव जाकर काउंसलिंग कर रही है, जिसका असर भी साफ दिख रहा है.
मुख्यमंत्री ने हालिया सभाओं में कहा कि अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा और समाज में महिलाओं की गरिमा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी. योगी के अनुसार, मिशन शक्ति की सफलता ने उत्तर प्रदेश को महिला सुरक्षा के मामले में देश के अग्रणी राज्यों में ला खड़ा किया है.
2027 को लेकर यूपी की सियासत भी गर्म
दूसरी ओर, यूपी की सियासत भी 2027 को लेकर गर्म है. समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पहले ही अपनी रणनीति घोषित कर चुके हैं, लेकिन कांग्रेस अब तक चुप्पी साधे हुए है. लोकसभा चुनाव के बाद हरियाणा, महाराष्ट्र और झारखंड में सीट शेयरिंग पर कांग्रेस और सपा के रिश्ते बिगड़े हैं. वहीं, बीजेपी लगातार अखिलेश यादव पर हमलावर है. योगी ने मंच से सपा पर तंज कसते हुए कहा कि जिनके शासन में गायें लावारिस छोड़ी गईं, वे अब जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.
दरअसल, सीएम योगी जानते हैं कि 2027 की जंग में महिला वोट बैंक और गांव की जनता निर्णायक भूमिका निभाएगी. इसलिए वे बिहार के चुनावी मैदान में गर्जना करते हुए यूपी में ललकार भी भर रहे हैं. उनकी रणनीति साफ है कि बिहार में एनडीए की जीत और यूपी में फिर से भगवा लहराना.
यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025: ‘अब लालटेन की रोशनी में अपराध नहीं चलेगा, एनडीए की बनेगी सरकार’, मोतिहारी में बोले सीएम योगी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us