Bihar Elections 2025: मोकामा में जनता किसके साथ, देखिए

Bihar Elections 2025: चार अभियान में उनकी गैरहाजिरी के बावजूद उनके समर्थक पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरे हैं. उनके करीबी ललन सिंह ने पटना में वोट डालने के बाद दावा किया कि मोकामा में जीत अनंत सिंह की ही होगी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Bihar Elections 2025: चार अभियान में उनकी गैरहाजिरी के बावजूद उनके समर्थक पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरे हैं. उनके करीबी ललन सिंह ने पटना में वोट डालने के बाद दावा किया कि मोकामा में जीत अनंत सिंह की ही होगी.

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मोकामा सीट सबसे अधिक चर्चा में है. यह सीट हमेशा से राजनीतिक रूप से हॉट रही है, लेकिन इस बार इसका चुनाव और भी हाई वोल्टेज हो गया है. यहां मुकाबला जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के प्रत्याशी अनंत सिंह और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की उम्मीदवार वीणा सिंह के बीच सीधा है. वीणा सिंह पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी हैं. वहीं, अनंत सिंह पहले से ही अपने प्रभाव और विवादित छवि के कारण चर्चित रहे हैं.

Advertisment

मोकामा सीट दुलारचंद यादव की हत्या के बाद पूरे देश में सुर्खियों में आई थी, और इसी मामले में अनंत सिंह फिलहाल जेल में हैं. उनके जेल में होने के बावजूद उनकी लोकप्रियता और राजनीतिक प्रभाव बरकरार है. प्रचार अभियान में उनकी गैरहाजिरी के बावजूद उनके समर्थक पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरे हैं. उनके करीबी ललन सिंह ने पटना में वोट डालने के बाद दावा किया कि मोकामा में जीत अनंत सिंह की ही होगी.

आरजेडी उम्मीदवार के पति मतदान से पहले पहुंचे मंदिर

वहीं दूसरी ओर, आरजेडी उम्मीदवार वीणा सिंह के पति सूरजभान सिंह ने मतदान से पहले अपने परिवार के साथ मंदिर पहुंचकर भगवान विष्णु, माता महालक्ष्मी, मां गंगा और सूर्यदेव का आशीर्वाद लिया. उन्होंने कहा कि आज महापर्व है और पूरे बिहार में भाईचारे का माहौल बना रहना चाहिए. उन्होंने अपील की कि लोग पहले मतदान करें, फिर जलपान करें. सूरजभान सिंह ने आत्मविश्वास के साथ कहा कि इस बार एनडीए की सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में मजबूती से लौटेगी.

परेसेप्शन पर क्या बोले सूरजभान

जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि मोकामा में जो परसेप्शन बनाया जा रहा है, उस पर उनका क्या कहना है, तो उन्होंने जवाब दिया कि अब प्रचार खत्म हो चुका है, मतदान हो रहा है, इसलिए अब सच्चाई 14 तारीख को परिणाम आने के बाद ही सामने आएगी. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बिना किसी भय या दबाव के शांतिपूर्वक मतदान करें और लोकतंत्र को मजबूत बनाएं.

कुल मिलाकर, मोकामा की यह सीट इस बार पूरे बिहार में चर्चा का केंद्र बनी हुई है. जेल में होने के बावजूद अनंत सिंह की पकड़ और वीणा सिंह के मजबूत प्रचार अभियान के कारण मुकाबला बेहद रोचक हो गया है. 14 नवंबर को जब परिणाम आएंगे, तभी तय होगा कि जनता ने किस पर भरोसा जताया.

यह भी पढ़ें: Khesari Lal Yadav Net Worth: लाखों का सोना, करोड़ों की कार, जानें कितनी संपत्ति के मालिक हैं खेसारी लाल?

Bihar Elections 2025
Advertisment