Bihar Elections: दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर होगा मतदान, जानें किन दिग्गजों की किस्मत का होगा फैसला

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान 11 नवंबर को होने जा रहा है. इस दौरान 1302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 3.7 करोड़ मतदाता करेंगे.

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान 11 नवंबर को होने जा रहा है. इस दौरान 1302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 3.7 करोड़ मतदाता करेंगे.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
bihar election second phase

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण का मतदान 11 नवंबर को होने जा रहा है. इस दौरान 1302 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 3.7 करोड़ मतदाता करेंगे.  चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और अब मैदान में सियासी दिग्गजों के प्रदर्शन की परीक्षा होगी. इस चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर वोट डाले जाएंगे.

Advertisment

7 जिलों में पिछली बार एनडीए का खाता नहीं खुला

2020 के विधानसभा चुनाव में इन 20 जिलों में से 7 जिलों में एनडीए का सफाया हुआ था. वहीं, दो जिले ऐसे भी थे जहां महागठबंधन को एक भी सीट नहीं मिली थी. इस बार मुकाबला और दिलचस्प है क्योंकि दोनों ही गठबंधनों के दिग्गज नेता मैदान में उतर चुके हैं.

दूसरे चरण में NDA के कई दिग्गजों की अग्निपरीक्षा

दूसरे चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कई मंत्री अपनी प्रतिष्ठा दांव पर लगाए हुए हैं. इनमें सुपौल से बिजेंद्र प्रसाद यादव, चकाई से सुमित कुमार सिंह, झंझारपुर से नीतीश मिश्रा, अमरपुर से जयंत राज, छातापुर से नीरज कुमार सिंह बबलू, बेतिया से रेणु देवी, धमदाहा से लेशी सिंह, हरसिद्धि से कृष्णनंदन पासवान और चैनपुर से जमा खान शामिल हैं.

NDA के दूसरे चरण में कितनी सीटों पर वोटिंग

- बीजेपी के 53
-  जेडीयू के 44
- एलजेपी(रामविलास) के 15
- आरएलएम के 4
- हम पार्टी के 6 

महागठबंधन ने भी उतारे अपने वरिष्ठ चेहरे

महागठबंधन की ओर से इस चरण में कई बड़े चेहरे मैदान में हैं. इनमें आरजेडी के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान (कदवा सीट) और सीपीआई(एमएल) विधायक दल के नेता महबूब आलम प्रमुख हैं.

महागठबंधन के अंतर्गत इस चरण में आरजेडी 72 सीटों, कांग्रेस 37, वीआईपी 10 और अन्य सहयोगी दल 5 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. प्रचार की कमान तेजस्वी यादव, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, मल्लिकार्जुन खरगे, मुकेश सहनी और दीपंकर भट्टाचार्य ने संभाली.

45,399 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग

चुनाव आयोग के अनुसार, इस चरण में 45,399 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें 40,073 ग्रामीण और 5326 शहरी बूथ शामिल हैं. इस चरण का सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र भागलपुर (23.887 वर्ग किमी) है, जबकि सबसे बड़ा क्षेत्र चैनपुर (1814.15 वर्ग किमी) है.

कुल 3 करोड़ 70 लाख 13 हजार 556 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें 1,165 पुरुष, 136 महिलाएं और एक थर्ड जेंडर प्रत्याशी मैदान में हैं, यानी कुल 1302 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद होगी.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, संवेदनशील बूथों पर समय घटा

दूसरे चरण के कई क्षेत्रों को अत्यंत संवेदनशील घोषित किया गया है. इमामगंज के 7 बूथों पर मतदान दोपहर 3 बजे तक, जबकि 354 बूथों पर 4 बजे तक होगा। बोधगया में 200 बूथों पर 4 बजे और 106 बूथों पर शाम 5 बजे तक वोटिंग चलेगी. वहीं चैनपुर, रजौली, जमुई, सिकंदर, झाझा और चकाई सीटों पर भी मतदान शाम 4 बजे तक कराया जाएगा.

प्रचार थमने के बाद अब मतदाताओं की बारी

चुनावी शोरगुल अब थम चुका है. अब मतदाता तय करेंगे कि बिहार की सत्ता पर कौन काबिज होगा एनडीए का विकास मॉडल या महागठबंधन का बदलाव का वादा. 11 नवंबर को बिहार का भविष्य ईवीएम के बटन में कैद हो जाएगा. 

यह भी पढ़ें - Bihar Elections: पीएम मोदी, अमित शाह से लेकर योगी और तेजस्वी ने की जमकर रैलियां, इस नेता ने सबको छोड़ा पीछे

2nd Phase Voting Bihar Election 2025 Second Phase Bihar Election 2025
Advertisment