श्रेयसी सिंह: निशानेबाज से जननेता तक, जमुई में फिर दिखेगा 'गोल्डन टच'?

Bihar Elections 2025: बिहार की सियासत में इस बार फिर से चर्चा में हैं अंतरराष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज़ और भाजपा की उभरती हुई नेता श्रेयसी सिंह. BJP ने इस चुनाव के लिए उन्हें एक बार फिर से जमुई विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है.

Bihar Elections 2025: बिहार की सियासत में इस बार फिर से चर्चा में हैं अंतरराष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज़ और भाजपा की उभरती हुई नेता श्रेयसी सिंह. BJP ने इस चुनाव के लिए उन्हें एक बार फिर से जमुई विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Shreyasi Singh Bihar Election

Bihar Elections 2025: बिहार की सियासत में इस बार फिर से चर्चा में हैं अंतरराष्ट्रीय स्तर की निशानेबाज़ और भाजपा की उभरती हुई नेता श्रेयसी सिंह. भारतीय जनता पार्टी ने 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव के लिए उन्हें एक बार फिर से जमुई विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है. श्रेयसी का कहना है कि इस बार जमुई में भाजपा ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी और एनडीए एक बार फिर बिहार में प्रचंड बहुमत से सरकार बनाएगा. 

Advertisment

खेल से राजनीति तक का सफर

29 अगस्त 1991 को जन्मी श्रेयसी सिंह का नाम खेल जगत में किसी पहचान का मोहताज नहीं है. उन्होंने डबल ट्रैप शूटिंग में भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई. 2014 के ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में उन्होंने रजत पदक जीता, जबकि 2018 के गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतकर भारत का गौरव बढ़ाया. 2017 में राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतकर उन्होंने अपने खेल करियर को नई ऊंचाई पर पहुंचाया.

परिवार और शिक्षा

श्रेयसी का परिवार खेल और राजनीति, दोनों ही क्षेत्रों से गहराई से जुड़ा रहा है. उनके पिता दिग्विजय सिंह केंद्र सरकार में मंत्री रह चुके हैं, जबकि उनकी मां पुतुल कुमारी बांका से सांसद रही हैं. उनके दादा कुमार सुरेंद्र सिंह और पिता दोनों ही नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष रह चुके हैं. श्रेयसी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज से स्नातक और मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, फरीदाबाद से एमबीए की डिग्री हासिल की. 

राजनीतिक पारी की शुरुआत

वर्ष 2020 में श्रेयसी सिंह ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और उसी वर्ष हुए विधानसभा चुनाव में जमुई सीट से भाजपा प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतरीं. अपने पहले ही चुनाव में उन्होंने राजद उम्मीदवार विजय प्रकाश को 41,000 से अधिक मतों से हराकर शानदार जीत दर्ज की. यह भाजपा की जमुई में पहली ऐतिहासिक जीत थी, जिसने पार्टी की इस क्षेत्र में सियासी जमीन मजबूत की. 

फिर से बड़ी चुनौती

इस बार भी जमुई सीट पर मुकाबला दिलचस्प होने वाला है. भाजपा को जहां श्रेयसी सिंह की लोकप्रियता और केंद्र की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलने की उम्मीद है, वहीं राजद अपने परंपरागत वोट बैंक को साधने की कोशिश में जुटी है. कुल 12 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिससे मुकाबला त्रिकोणीय होने की संभावना है. 

निशानेबाजी के मैदान में अपने सटीक निशानों से देश को गौरवान्वित करने वाली श्रेयसी सिंह अब राजनीति के अखाड़े में भी अपनी सटीक रणनीति के लिए जानी जाती हैं. बिहार की जनता अब यही देखना चाहती है कि क्या वह अपने 'ट्रिगर परफेक्शन' को दोहराते हुए 2025 में भी जमुई में भाजपा का कमल फिर से खिला पाएंगी. क्या एक बार फिर गोल्ड टच वाला फील करवा पाएंगी. फैसला 14 नवंबर को हो जाएगा. 

यह भी पढ़ें - Bihar Elections: थमा पहले चरण के प्रचार का शोर, तेजस्वी से लेकर सम्राट और खेसारी तक इन दिग्गजों की दांव पर साख

BJP MLA Shreyasi Singh Shreyasi Singh Bihar Election 2025
Advertisment