Bihar Elections 2025: दूसरे चरण में कितने करोड़पति हैं उम्मीदवार, जानें उनकी शिक्षा और बैकग्राउंड

Bihar Elections 2025: बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में वोटिंग होनी है. ऐसे में आज हम आपको दूसरे चरण में उम्मीदवारों का बैकग्राउंड बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं कि कौन कितना करोड़पति और कितना पढ़ा-लिखा है.

Bihar Elections 2025: बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में वोटिंग होनी है. ऐसे में आज हम आपको दूसरे चरण में उम्मीदवारों का बैकग्राउंड बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं कि कौन कितना करोड़पति और कितना पढ़ा-लिखा है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Bihar Candidates second poll

सांकेतिक तस्वीर Photograph: (Social)

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में उम्मीदवारों की पृष्ठभूमि पर एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और बिहार इलेक्शन वॉच की रिपोर्ट ने कई अहम तथ्य उजागर किए हैं. रिपोर्ट के अनुसार, इस चरण में कुल 1302 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें से 1297 के शपथपत्रों का विश्लेषण किया गया. ये उम्मीदवार 20 जिलों की 122 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें महिलाओं की हिस्सेदारी लगभग 10 प्रतिशत (133 उम्मीदवार) है.

Advertisment

दूसरे चरण में कितने करोड़पति उम्मीदवार

रिपोर्ट बताती है कि दूसरे चरण में करीब 43 फीसदी उम्मीदवार करोड़पति हैं, यानी उनके पास करोड़ों की संपत्ति है. वहीं 32 फीसदी उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 26 फीसदी पर गंभीर आपराधिक आरोप हैं. आपराधिक मामलों में हत्या, हत्या के प्रयास और महिलाओं के खिलाफ अपराध जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं. कुल 193 उम्मीदवारों पर हत्या, 79 पर हत्या की कोशिश और 52 पर महिलाओं से जुड़ी हिंसा के मामले दर्ज हैं, जबकि तीन उम्मीदवारों ने अपने ऊपर दुष्कर्म से संबंधित मामले स्वीकार किए हैं.

गंभीर आपराधिक मामले भी दर्ज

अगर राजनीतिक दलों की बात करें, तो जनसुराज पार्टी के 117 में से 51 (44%) उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले हैं. राजद के 70 में से 27 (39%), भाजपा के 53 में से 22 (42%), जदयू के 44 में से 11 (25%) और कांग्रेस के 37 में से 20 (54%) उम्मीदवारों पर भी गंभीर आरोप हैं. वहीं लोजपा (रामविलास) के 15 में से 9 (60%), सीपीआई (माले) के 6 में से 4 (76%), सीपीआई के 4 में से 2 (50%) और सीपीएम के एकमात्र उम्मीदवार पर 100 फीसदी यानी एक पर एक मामला दर्ज है.

कैसी है शैक्षणिक योग्यता

शैक्षणिक योग्यता के आधार पर 48 फीसदी उम्मीदवार स्नातक या उससे अधिक शिक्षित हैं. वहीं उम्मीदवारों की आयु का विश्लेषण दर्शाता है कि 34 फीसदी उम्मीदवार 25 से 40 वर्ष के बीच हैं, 52 फीसदी की आयु 41 से 60 वर्ष और 13 फीसदी की आयु 61 से 80 वर्ष के बीच है. दो उम्मीदवारों की उम्र 80 वर्ष से अधिक है.

कुल मिलाकर, बिहार चुनाव के दूसरे चरण की तस्वीर बताती है कि राजनीति में धन और अपराध का प्रभाव अब भी गहराई से मौजूद है, जबकि युवा और शिक्षित उम्मीदवारों की भागीदारी भी धीरे-धीरे बढ़ रही है.

यह भी पढ़ें: Bihar Elections: कौन बिहार चुनाव 2025 का सबसे अमीर उम्मीदवार, जानें कुल कितनी संपत्ति का है मालिक

Bihar Elections 2025 Bihar News
Advertisment