Bihar Elections Result: 'इस बार भी होगी Nitish Kumar की ही जीत', बोले रामकृपाल यादव

Bihar Elections Result: प्रशांत किशोर और ओवैसी जैसे नेताओं पर टिप्पणी करते हुए यादव ने कहा कि प्रशांत किशोर ने मेहनत तो की, पर उनका असर “कागज़ तक ही सीमित” है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Bihar Elections Result: प्रशांत किशोर और ओवैसी जैसे नेताओं पर टिप्पणी करते हुए यादव ने कहा कि प्रशांत किशोर ने मेहनत तो की, पर उनका असर “कागज़ तक ही सीमित” है.

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दोनों चरणों का मतदान पूरा हो चुका है और अब गिनती का समय आ गया है. पूरे राज्य में माहौल गर्म है — कहीं 'अलविदा चाचा' के पोस्टर लगे हैं तो कहीं “टाइगर अभी जिंदा है” के नारे गूंज रहे हैं. यह पोस्टर वॉर चुनावी जंग की तीव्रता को दिखा रहा है. दानापुर से उम्मीदवार रामकृपाल यादव का कहना है कि जनता ने उन्हें भरपूर आशीर्वाद दिया है और वे वहां के विकास व शांति बहाली के लिए संकल्पित हैं.

Advertisment

रामकृपाल यादव के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के “टाइगर” हैं और उन्हें हराना आसान नहीं. वे कहते हैं कि “अलविदा चाचा” कहने वाले अब विपक्ष की भूमिका में ही रहेंगे, और तेजस्वी यादव के लिए नेता प्रतिपक्ष की सीट “रिजर्व” रहेगी. यादव का विश्वास है कि एग्जिट पोल की भविष्यवाणियां वास्तविक नतीजों से मेल नहीं खाएंगी और नीतीश कुमार फिर से सत्ता में लौटेंगे.

बिहार में आया बड़ा परिवर्तन

उनके अनुसार, इस बार जनता ने विकास के मुद्दों पर वोट किया है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में पिछले वर्षों में बड़ा परिवर्तन आया है, सड़कें, फोर लेन, सिक्स लेन, एलिवेटेड रोड और मेट्रो जैसी सुविधाओं से पटना का चेहरा पूरी तरह बदल गया है. उन्होंने एक उदाहरण देते हुए बताया कि पहले पटना से गया तक की यात्रा में घंटों लगते थे, जबकि अब फोर लेन सड़कों से यह सफर डेढ़ घंटे में तय होता है.

प्रशांत किशोर और ओवैसी जैसे नेताओं पर टिप्पणी करते हुए यादव ने कहा कि प्रशांत किशोर ने मेहनत तो की, पर उनका असर “कागज़ तक ही सीमित” है. दो सीटें भी मिल जाएं तो उनके लिए बड़ी उपलब्धि होगी. वहीं, ओवैसी सीमांचल क्षेत्र में अपनी मौजूदगी दर्ज करा रहे हैं, लेकिन ज़्यादा असर नहीं डाल पाएंगे.

दानापुर क्षेत्र के विकास पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह इलाका अब ग्रामीण से शहरी क्षेत्र में बदल रहा है. यहां की मुख्य समस्याएं — जलजमाव, नाले और सड़कों की हैं, जिन्हें वे अपनी प्राथमिकता बनाएंगे. साथ ही, उन्होंने बताया कि दियारा क्षेत्र में कटाव रोकने के लिए पुल और लिंक रोड का निर्माण तेजी से हो रहा है.

अंत में यादव ने आत्मविश्वास से कहा कि उन्हें कोई चिंता नहीं है — दानापुर की जनता ने अपना फैसला कर लिया है, और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार “थे, हैं और रहेंगे.”

यह भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: बिहार का ऐसा गांव जहां है सिर्फ महिलाओं का बसेरा, आखिर क्या है पूरी तस्वीर?

Bihar Elections 2025
Advertisment