Bihar Elections: पहले चरण में जिन सीटों पर हुआ मतदान, जानें बीते चुनाव में किसने लहराया यहां परचम

पहले चरण का चुनाव सिर्फ सामान्य मतदान नहीं, बल्कि कई दिग्गज नेताओं की साख का इम्तिहान भी है. इस चरण में बिहार के 16 मंत्री मैदान में हैं. इनमें डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

पहले चरण का चुनाव सिर्फ सामान्य मतदान नहीं, बल्कि कई दिग्गज नेताओं की साख का इम्तिहान भी है. इस चरण में बिहार के 16 मंत्री मैदान में हैं. इनमें डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा जैसे बड़े नाम शामिल हैं.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
bihar first phase voting result

Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण की 121 सीटों पर गुरुवार सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया. जो शाम 6 बजे तक चला.  पहले चरण में जिन जिलों में वोटिंग हुई उनमें मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर शामिल हैं. इन जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं और मतदाताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला.

Advertisment

2020 में महागठबंधन की मजबूत बढ़त

अगर 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव की बात करें तो पहले चरण की इन 121 सीटों पर महागठबंधन ने शानदार प्रदर्शन किया था. उस दौरान महागठबंधन ने कुल 61 सीटें जीती थीं, जिनमें राजद (RJD) को 42, कांग्रेस को 8 और वामदलों को 11 सीटें मिली थीं. वहीं NDA ने 59 सीटों पर जीत दर्ज की थी, जिनमें भाजपा (BJP) को 32 और जेडीयू (JDU) को 23 सीटें मिली थीं, जबकि 4 सीटें अन्य दलों के खाते में गई थीं. 

वोट शेयर की बात करें तो महागठबंधन को 38.1 प्रतिशत और NDA को 36.3 फीसदी वोट मिले थे। इन नतीजों ने यह साबित किया था कि बिहार की राजनीति में दोनों गठबंधन लगभग बराबरी की टक्कर में हैं.

कई दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर

पहले चरण का चुनाव सिर्फ सामान्य मतदान नहीं, बल्कि कई दिग्गज नेताओं की साख का इम्तिहान भी है. इस चरण में बिहार के 16 मंत्री मैदान में हैं. इनमें डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा जैसे बड़े नाम शामिल हैं. इसके अलावा राजद नेता तेजस्वी यादव, उनके भाई तेज प्रताप यादव, लोक गायिका मैथिली ठाकुर और भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की सीटों पर भी मतदान हुआ.  इससे इस चरण का चुनाव और भी दिलचस्प बन गया है. 

कड़ी सुरक्षा और ऊंची मतदाता भागीदारी की उम्मीद

चुनाव आयोग ने निष्पक्ष मतदान के लिए व्यापक इंतज़ाम किए हैं. हर बूथ पर सुरक्षा बल तैनात हैं और मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी निगरानी भी रखी जा रही है. राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि पहले चरण का मतदान आने वाले चुनावी रुझानों की दिशा तय करेगा. मतदाताओं के जोश और भारी मतदान की संभावना को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि बिहार का सियासी रण एक बार फिर रोमांचक मोड़ पर है. 

बिहार चुनाव 2025 का पहला चरण सत्ता और विपक्ष दोनों के लिए परीक्षा की घड़ी है. 2020 में जिन सीटों पर महागठबंधन का दबदबा था, अब वहां NDA वापसी की कोशिश में जुटा है, जबकि विपक्ष अपनी बढ़त बनाए रखने के लिए संघर्षरत है. आने वाले नतीजे ही तय करेंगे कि जनता किस पर भरोसा जताती है.

यह भी पढ़ें - भागलपुर में पीएम मोदी ने Rahul Gandhi पर बोला हमला, कह दी बड़ी बात

bihar election first phase polling bihar election first phase of voting Bihar Election 2025
Advertisment