भागलपुर में पीएम मोदी ने Rahul Gandhi पर बोला हमला, कह दी बड़ी बात

Bhagalpur PM Modi Rally: मोदी ने गर्व से कहा कि भागलपुर का रेशम, मंजूषा आर्ट, मधुबनी की कला, दरभंगा का मखाना और मुजफ्फरपुर की लीची बिहार की पहचान हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Bhagalpur PM Modi Rally: मोदी ने गर्व से कहा कि भागलपुर का रेशम, मंजूषा आर्ट, मधुबनी की कला, दरभंगा का मखाना और मुजफ्फरपुर की लीची बिहार की पहचान हैं.

Bhagalpur PM Modi Rally: भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में उन्होंने बिहार और देश के विकास को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें कहीं. अपने संबोधन की शुरुआत में उन्होंने कांग्रेस और आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता बिहार आना भी नहीं चाहते थे, लेकिन मजबूरी में आए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता के स्वार्थ के लिए जो अपने साथियों के साथ दगा कर सकते हैं, वे बिहार के हितैषी कभी नहीं हो सकते.

Advertisment

इस सिद्धांत पर चल रहे PM मोदी

प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए लगातार काम कर रही है. मोदी ने कहा कि वह 'वोकल फॉर लोकल' के सिद्धांत पर चल रहे हैं, ताकि देश में बने उत्पाद न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में बिकें. उन्होंने लोगों से अपील की कि जो वस्तुएं स्थानीय स्तर पर बनती हैं, उन्हें खरीदें और बढ़ावा दें. इससे बिहार के लोगों की आमदनी और रोजगार दोनों बढ़ेंगे.

पीएम ने बताया कि उनके अभियान से बिहार के रेशम उत्पादकों, बुनकरों, कारीगरों और विश्वकर्मा साथियों को बहुत बड़ा लाभ होगा. मोदी ने गर्व से कहा कि भागलपुर का रेशम, मंजूषा आर्ट, मधुबनी की कला, दरभंगा का मखाना और मुजफ्फरपुर की लीची बिहार की पहचान हैं. केंद्र सरकार 'एक जिला एक उत्पाद' योजना के तहत राज्य के हर जिले के विशेष उत्पादों को देश और दुनिया तक पहुंचाने में जुटी है.

विपक्षी दलों पर बोला तीखा हमला

प्रधानमंत्री ने विपक्षी दलों पर भी तीखा हमला किया. उन्होंने पूछा कि क्या कभी आरजेडी या कांग्रेस के नेताओं को आत्मनिर्भरता या स्वदेशी की बात करते सुना गया है? उन्होंने कहा कि इन पार्टियों के नेताओं की डिक्शनरी में ये शब्द ही नहीं हैं. मोदी ने आरोप लगाया कि इन दलों की नीतियां गरीबों और कारीगरों के खिलाफ रही हैं.

आरजेडी के शासन में था जंगलराज- PM Modi

अपने भाषण के अंत में प्रधानमंत्री ने आरजेडी के शासन को 'जंगलराज' बताते हुए कहा कि जिस पाठशाला में आरजेडी के नेता पढ़े हैं, वहां 'अ से अपहरण' सिखाया जाता है. उन्होंने लोगों से अपील की कि बिहार को फिर से पिछड़ेपन की ओर ले जाने वालों से सावधान रहें और आत्मनिर्भर, स्वावलंबी बिहार के निर्माण में सहयोग दें.

यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025: 'जंगलराज में दलितों, महादलितों और अति पिछड़ों पर सबसे ज्यादा अत्याचार', अररिया की रैली में बोले पीएम मोदी

Bihar Elections 2025
Advertisment