/newsnation/media/media_files/2025/11/06/pm-modi-2025-11-06-13-10-51.jpg)
Bihar Election 2025 (social media)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के अररिया के फारबिसगंज में एक जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर कर हमला बोला. उन्होंने कहा, आज प्रधानमंत्री बनकर नहीं बल्कि आपका बेटा बनकर पहुंचा हूं. आपके सपने ही मेरी प्रतिज्ञा हैं. पीएम ने कहा कि बिहार के विकास और सुरक्षा को लेकर NDA सरकार ने जा काम किए वे अभूतपूर्व हैं. राज्य को ये नई दिशा देंगे. शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य और आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर तक, हर जगह ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं.
एक-दूसरे के बाल नोचने वाले हैं: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने महागठबंधन की फूट को उजागर किया. उन्होंने कहा, "कुछ दिनों पहले वे कांग्रेस-RJD के झगड़े को सामने लेकर सामने लेकर आए. अब झगड़ा बढ़ गया है. कांग्रेस ने डिप्टी सीएम पद के उम्मीदवार को RJD के खिलाफ मोर्चे उतारा है. ये मीडिया में साक्षात्कार दे रहे हैं कि RJD के जंगलराज की कलई पूरी तरह से खुल गई है. उनका कहना है कि इस जंगलराज में दलितों, महादलितों और अति पिछड़ों पर सबसे ज्यादा अत्याचार किए गए हैं. अभी तो चुनाव हो रहे हैं. परिणाम आने के बाद ये एक-दूसरे के बाल नोचने वाले हैं."
#WATCH | Araria, Bihar: Prime Minister Narendra Modi says, "A very major challenge stands before these efforts of ours. That challenge is of the infiltrators. The NDA government is engaged with complete honesty in identifying each and every infiltrator and deporting them from the… pic.twitter.com/81KduRyPe4
— ANI (@ANI) November 6, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारे इन प्रयासों के सामने एक बहुत बड़ी चुनौती खड़ी है. यह चुनौती घुसपैठियों की है. एनडीए सरकार पूरी ईमानदारी से एक-एक घुसपैठिए की पहचान कर उन्हें देश से बाहर निकालने में लगी हुई है. लेकिन ये आरजेडी और कांग्रेस के लोग घुसपैठियों को बचाने में लगे हैं. वे इन घुसपैठियों को बचाने के लिए तरह-तरह के झूठ फैलाते हैं और लोगों को गुमराह करने के लिए राजनीतिक यात्राएं निकालते हैं."
नदी पर चार नए पुल को तैयार किया
NDA सरकार ने बिहार की कनेक्टिविटी के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर खास ध्यान दिया. पीएम मोदी ने अररिया में कहा, "NDA के कार्यकाल में मंगा नदी पर चार नए पुल को तैयार किया गया. इससे उत्तर और दक्षिण बिहार के बीच दूरियों को कम और सुगम बनाया गया है. कोसी नदी पर तीन नए पुल को तैयार किया गया. तीन अन्य नए पुलों पर तेजी से काम हो रहा है. ये मिथिलांचल की भाग्य रेखा को बदलने वाले हैं."
बहनें बड़े उत्साह के साथ मतदान कर रही हैं
बिहार के भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,"कल्पना कीजिए कि अगर बिहार का सबसे भ्रष्ट परिवार और देश का सबसे भ्रष्ट परिवार, जो दोनों जमानत पर हैं, सत्ता में होते तो यह पैसा बहनों के खातों में नहीं, बल्कि कांग्रेस और राजद नेताओं के खजाने में जाता." प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "पहले चरण के मतदान के लिए मतदाताओं का उत्साह और अब तक मुझे जो जानकारी मिली है, उससे एक अद्भुत तस्वीर उभरती है. हमारी माताएं और बहनें बड़े उत्साह के साथ मतदान कर रही हैं.
#WATCH | Bhagalpur, Bihar: Prime Minister Narendra Modi says, "Seeing the enthusiasm of voters for the first phase of voting, and the information I've received so far, paints a spectacular picture. Our mothers and sisters are voting with great enthusiasm. The daughters of Bihar… pic.twitter.com/BwpcWPhp0w
— ANI (@ANI) November 6, 2025
पीएम मोदी ने कहा, बिहार की बेटियां आज बिहार को जंगलराज से दूर रखने के लिए दीवार बनकर खड़ी हैं. उन्होंने मतदान केंद्र पर एक किले जैसी कतार बना ली है. बिहार में महिलाओं की सुरक्षा तय हुई है. माताओं और बहनों को सम्मान मिला है और इसीलिए वे आज भारी संख्या में मतदान कर रही हैं और मतदान के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही हैं. कांग्रेस और राजद ने दशकों तक बिहार पर राज किया, लेकिन उन्हें जीविका दीदी बनाने की याद कभी नहीं आई."
ये भी पढ़ें: Pak-Afghan War: पाकिस्तान ने शांति वार्ता से पहले ही अफगानिस्तान को दी धमकी, जानें क्या बोले पाकिस्तानी रक्षा मंत्री
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us