/newsnation/media/media_files/2025/11/08/amit-shah-in-purnia-2025-11-08-15-28-47.jpg)
Bihar Elections: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को सुपौल पहुंचे, जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और राजद पर तीखा प्रहार किया. शाह ने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सीमांचल क्षेत्र को घुसपैठियों का गढ़ बनाने की साजिश में जुटे हैं, लेकिन केंद्र सरकार ऐसा कभी नहीं होने देगी.
अमित शाह ने स्पष्ट कहा कि मोदी सरकार हर अवैध प्रवासी की पहचान कर रही है और उनके नाम मतदाता सूची से हटाने की प्रक्रिया जारी है. उन्होंने भरोसा दिलाया कि देश के हितों के खिलाफ किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा- 'जो घुसपैठिया है, उसे उसके देश वापस भेजा जाएगा.'
सुपौल की इस रैली में शाह ने यह भी दावा किया कि एनडीए गठबंधन 243 सदस्यीय विधानसभा में 160 से अधिक सीटें जीतकर फिर से सत्ता में लौटेगा. उन्होंने कहा कि 6 नवंबर को हुए पहले चरण के मतदान में ही आधे बिहार ने कांग्रेस-राजद गठबंधन को बाहर का रास्ता दिखा दिया है.
घुसपैठियों को वोट बैंक बनाने वाला महाठगबंधन बिहार का भला नहीं कर सकता, बिहार को बाढ़मुक्त NDA ही बनाएगी। सुपौल के निर्मली, सिमराही जनसभा से लाइव...…
— Amit Shah (@AmitShah) November 8, 2025
https://t.co/Z2YfBiSNSX
आतंकवाद को लेकर बदला भारत का रुख
अपने भाषण में शाह ने केंद्र की सुरक्षा नीतियों का उल्लेख करते हुए कहा कि मोदी सरकार के आने के बाद आतंकवाद के खिलाफ भारत का रुख पूरी तरह बदल गया है. उन्होंने कहा, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह और लालू यादव के दौर में आतंकवादी सीमा पार से घुसपैठ कर हमले करते थे और सुरक्षित लौट जाते थे, लेकिन मोदी सरकार ने आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मारा है.
गोली का जवाब गोली से दिया जाएगा
शाह ने उरी, पुलवामा और पहलगाम की घटनाओं का जिक्र करते हुए बताया कि मोदी सरकार ने हर हमले का जवाब सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जैसी कार्रवाइयों से दिया. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भविष्य में पाकिस्तान या आतंकवादी संगठन भारत के खिलाफ कोई हरकत करेंगे, तो गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा.
गृह मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार बिहार में एक रक्षा गलियारा स्थापित करने की दिशा में काम कर रही है, जिससे प्रदेश को औद्योगिक और रणनीतिक रूप से नई ताकत मिलेगी. उन्होंने जनता से अपील की कि वे बिहार को “सुरक्षित, आत्मनिर्भर और विकासशील” बनाने के लिए एकजुट होकर एनडीए को वोट दें.
रैली के अंत में अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश न केवल सुरक्षित है, बल्कि वैश्विक मंच पर अपनी ताकत का परिचय दे रहा है. उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले चरणों के मतदान में भी जनता एनडीए के पक्ष में एकजुट होकर वोट करेगी और बिहार में स्थिर सरकार बनाएगी.
यह भी पढ़ें - Bihar Elections 2025 Live Updates: 'मैंने गरीबी को​ जिया है, इसलिए मैं गरीब की चिंता को भलीभांती समझता हूं': पीएम मोदी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us