/newsnation/media/media_files/2025/11/07/bihar-election-2025-2025-11-07-09-47-48.jpeg)
बिहार विधानसभा चुनाव
Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है. पहले चरण में ऐतिहासिक मतदान दर्ज किया. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में करीब 65 प्रतिशत वोटिंग हुई. इसमें करीब 3.75 करोड़ मतदाताओं ने 121 निर्वाचन क्षेत्रों में अपने मत का उपयोग किया. यह बिहार के चुनावी इतिहास में पहले चरण में अब तक का सबसे अधिक मतदान बताया जा रहा है. इसके साथ दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार को तेज किया गया है. शनिवार को यानि 8 नवंबर को पीएम मोदी सीतामढ़ी और बेतिया की जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सीएम योगी की जनसभाएं होंगी. सीएम योगी की बिहार में 3 चुनावी जनसभाएं हैं. पूर्वी चंपारण, मोतिहारी, पिपरा में जनसभा करेंगे. वहीं गृह मंत्री शाह, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शनिवार को राज्य में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे.
- Nov 08, 2025 15:35 IST
Bihar Elections 2025 Live Updates: वोटों की चोरी हो रही तो आयोग में शिकायत दर्ज करानी चाहिए: राजनाथ सिंह
Bihar Elections 2025 Live Updates: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बिहार के सासाराम में एक चुनावी रैली में कहा कि अगर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को यह लगता है कि बिहार में वोटों की चोरी हो रही है. उन्हें चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करानी चाहिए. सिंह ने आगे आरोप लगाया कि कांग्रेस जाति, पंथ और धर्म के आधार पर लोगों के बीच दरार पैदा करती है. राजनाथ ने भारत की नीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कहा कि भारत किसी को उकसाता नहीं है, लेकिन अगर कोई हमें उकसाता है, तो "हम उसे नहीं छोड़ेंगे".
- Nov 08, 2025 13:32 IST
Bihar Elections 2025 Live Updates: 'मैंने गरीबी को जिया है, इसलिए मैं गरीब की चिंता को भलीभांती समझता हूं': पीएम मोदी
पीएम मोदी ने बेतिया में रैली के दौरान कहा, '2014 से पहले जब दिल्ली में आरजेडी के समर्थन से कांग्रेस की सरकार चलती थी. आपको याद है कि उस समय किस तरह के गाने चलते थे. महंगाई डायन खाए जात है. अब जीएसटी रिफॉर्म के कारण महंगाई कम हुई है. अगर पिछले की साल की तुलना करूं तो बिहार में तीन गुना ज्यादा मोटरसाइल की बिक्री हुई है. यही किस्सा मोबाइल फोन का भी है. पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष दोगुने मोबाइल बिके हैं. यह दिखाता है कि जनता को जीएसटी रिफॉर्म का लाभ मिला है. यह मोदी है,जिसने मोबाइल के डेटा के रेट को काफी सस्ता कर दिया है. मैंने गरीबी को जिया है. इसलिए मैं गरीब की चिंता को भलीभांती समझता हूं. आयुष्मान योजना से आमजनता को सवा लाख करोड़ की बचत हुई है. इसी साल 12 लाख की इंकम वालों को टैक्स फ्री कर दिया है.'
- Nov 08, 2025 12:49 IST
Bihar Elections 2025 Live Updates: कांग्रेस और आरजेडी की सरकार में आम जनता को कुछ नहीं मिलता था: सीएम योगी
बिहार के मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम ने कहा, याद करिए कांग्रेस और आरजेडी की सरकार में आम जनता को कुछ नहीं मिलता था. अब हमारी सरकार गरीबों के लिए कई योजनाएं लेकर आई. वन नेशन वन राशन कार्ड से आप कहीं से भी राशन ले सकते हैं. 40 करोड़ लोग के बैंक खाते खुल गए हैं. आरजेडी और कांग्रेस अब दलाली नहीं कर सकते हैं. हर किसान के खाते में बिना कुछ कहे बैंक अकाउंट में पहुंच जाता है. पर्व के समय रसोई गैस सिलेंडर के लिए मारामारी होती थी. अब 10 करोड़ लोग को फ्री कनेक्शन दिया है.
बिहार की सत्याग्रही भूमि मोतिहारी विधान सभा क्षेत्र में आयोजित विशाल जनसभा में राष्ट्रवादी जनता को संबोधित कर रहा हूं... https://t.co/OmnRuAN1ZB
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 8, 2025 - Nov 08, 2025 11:58 IST
Bihar Elections 2025 Live Updates: 'RJD वाले बिहार के बच्चों के लिए क्या करना चाहते हैं, यह साफ दिखता है': पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार का बच्चा रंगदार बनना चाहिए या डॉक्टर बनना चाहिए? उन्होंने कहा कि बिहार का बच्चा अब रंगदार नहीं, बल्कि इंजीनियर, डॉक्टर, एडवोकेट और कोर्ट में जज बनेगा. पीएम मोदी ने कहा,"RJD वाले बिहार के बच्चों के लिए क्या करना चाहते हैं, ये इनके नेताओं के चुनाव प्रचार में ये साफ दिखता है. आप जरा इन जंगलराज वालों के गाने और इनके नारे सुन लीजिए. आप कांप जाएंगे कि ये क्या सोचते हैं, क्या बोलते हैं. RJD के मंचों पर मासूम बच्चों से कहलवाया जा रहा है कि उन्हें रंगदार बनना है.
- Nov 08, 2025 11:43 IST
Bihar Elections 2025 Live Updates: जंगलराज के मुंह से विकास की बातें करना एक छलावा है: पीएम मोदी
जैसे ही जंगलरात आया वैसी बिहार में बर्बादी का माहौल शुरू हो गया. आरजेडी और कांग्रेस को उद्योगों की ऐबीसीडी भी जानतें. मिथिला में जो फैक्ट्री थी, वह बंद हो गई. जंगलराज के मुंह से विकास की बातें करना एक छलावा है. जंगलराज के कारण लोगों का टूट गया था. नीतीश सरकार ने लोगों का भरोसा जीता है. यहां सड़कें और एयरपोर्ट को सुचारू कर दिया गया है. गन्ना किसानों को देखते हुए हमारी सरकार एथनोल बनाने का काम तेजी हो रहा है.
- Nov 08, 2025 11:34 IST
Bihar Elections 2025 Live Updates: पहले चरण में महागठबंधन को 65 वोल्ट झटका लगा, सीतामढ़ी में बोले PM मोदी
बिहार के सीतामढ़ी में पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पहले चरण के मतदान ने NDA की रिकॉर्ड विजय पक्की कर दी है. मां सीता की पावनस्थली सीतामढ़ी में उमड़ा जनसागर भावविभोर करने वाला है. पहले चरण में महागठबंधन को 65 वोल्ट झटका लगा है.
पहले चरण के मतदान ने NDA की रिकॉर्ड विजय पक्की कर दी है। मां सीता की पावनस्थली सीतामढ़ी में उमड़ा जनसागर भावविभोर करने वाला है। https://t.co/xBQT47oHUr
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2025 - Nov 08, 2025 10:46 IST
Bihar Elections 2025 Live Updates: 'पूरे देश ने देखा कि बिहार में SIR एक फ्लॉप शो था', बोले पवन खेड़ा
पवन खेड़ा ने बिहार में मतदाता सूची में हेराफेरी का आरोप लगाया है. उन्होंने भाजपा और चुनाव आयोग की सांठगांठ का जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने आरोप लगाया कि 6 नवंबर को हुए बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान कई मतदाता जो पीढ़ियों से मतदान करते आ रहे थे, उनके नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए. खेड़ा ने कहा, "हमें अपने कार्यकर्ताओं से शिकायतें मिलीं कि पीढ़ियों से मतदान करते आ रहे लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं. पूरे देश ने देखा कि बिहार में SIR एक फ्लॉप शो था. भारत के चुनाव आयोग और भाजपा की मिलीभगत से हम हरियाणा में सरकार नहीं बना पाए और उन्होंने वोट चुरा लिए."
- Nov 08, 2025 10:13 IST
Bihar Elections 2025 Live Updates: 'बिहार में वोट चोरी कोई मुद्दा नहीं', बोले प्रशांत किशोर
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में बदलाव की लहर जारी है. उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी "स्वघोषित भविष्यवक्ता" ने इतनी बड़ी मतदाता भागीदारी की उम्मीद नहीं की थी. राहुल गांधी की हालिया टिप्पणी पर, किशोर नेकहा, "'वोट चोरी' यहां पर किसी तरह का मुद्दा नहीं है. राहुल गांधी वही कर रहे हैं जो उन्हें करना चाहिए-चुनाव आयोग और भाजपा से लड़ना. मगर यह मुद्दा दिल्ली में प्रासंगिक हो सकता है, बिहार में नहीं. बिहार चुनावों को 'हाईजैक' क्यों किया जा रहा है, जब यहाँ किसी ने यह नहीं कहा कि उनके नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं?"
- Nov 08, 2025 08:55 IST
Bihar Elections 2025 Live Updates: EVM की तस्वीरें लेने और सोशल मीडिया पर शेयर करने के आरोप में 4 मतदाताओं पर केस दर्ज
Bihar Elections 2025 Live Updates: चुनाव अधिकारियों ने शुक्रवार को जानकारी दी कि बिहार में चार मतदाताओं पर मतदान के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की तस्वीरें लेने के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. ये घटनाएं आरा, गोपालगंज और सारण से सामने आईं. ये वे जिले हैं जहां गुरुवार को विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान हुआ था. अधिकारियों के अनुसार, गोपालगंज में दो मतदाताओं पर केस दर्ज किया गया, वहीं आरा और सारण में एक-एक मतदाता पर आरोप लगाया. पुलिस ने कहा कि इस कृत्य ने आदर्श आचार संहिता और चुनाव कानूनों का उल्लंघन किया है. अधिकारी इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि आरोपी मतदान केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन कैसे ले जाने में कामयाब रहे.
- Nov 08, 2025 08:26 IST
Bihar Elections 2025 Live Updates: शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी की रैली को 'पूरी तरह से फ्लॉप' बताया
भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि बिहार उनकी रैली भीड़ जुटाने में नाकाम रही. हसैन ने कहा, "राहुल गांधी का होमवर्क बेकार है. नालंदा विश्वविद्यालय बन चुका है और भागलपुर में विक्रमशिला विश्वविद्यालय भी बन रहा है. उनकी टीम उन्हें गलत जानकारी दे रही है. राहुल गांधी की रैली पूरी तरह से फ्लॉप रही है. अमित शाह की रैली में भीड़ उमड़ी है." उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य में जनता का समर्थन भाजपा के साथ है.
- Nov 08, 2025 08:11 IST
Bihar Elections 2025 Live Updates: रामदास अठावले ने नीतीश कुमार की अगुवाई की सराहना की
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व की सराहना की और बिहार के निरंतर विकास समर्थन का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया. उन्होंने कहा," यह बिहार विधानसभा चुनाव हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण और सकारात्मक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिए एक बड़े पैकेज की घोषणा की है और पिछले 11 वर्षों में राज्य को भारत सरकार से अपार समर्थन मिला है. नीतीश कुमार समाजवादी विचारधारा वाले एक उत्कृष्ट नेता हैं और उनके नेतृत्व में बिहार विकास के पथ पर अग्रसर है,"
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)

Follow Us