/newsnation/media/media_files/2025/11/07/bihar-election-2025-2025-11-07-09-47-48.jpeg)
बिहार विधानसभा चुनाव
Bihar Elections 2025 Live Updates: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग हो चुकी है. पहले चरण में ऐतिहासिक मतदान दर्ज किया. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में करीब 65 प्रतिशत वोटिंग हुई. इसमें करीब 3.75 करोड़ मतदाताओं ने 121 निर्वाचन क्षेत्रों में अपने मत का उपयोग किया. यह बिहार के चुनावी इतिहास में पहले चरण में अब तक का सबसे अधिक मतदान बताया जा रहा है. इसके साथ दूसरे चरण के लिए चुनाव प्रचार को तेज किया गया है. शनिवार को यानि 8 नवंबर को पीएम मोदी सीतामढ़ी और बेतिया की जनसभाओं को संबोधित करेंगे. सीएम योगी की जनसभाएं होंगी. सीएम योगी की बिहार में 3 चुनावी जनसभाएं हैं. पूर्वी चंपारण, मोतिहारी, पिपरा में जनसभा करेंगे. वहीं गृह मंत्री शाह, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शनिवार को राज्य में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगे.
- Nov 09, 2025 00:04 IST
जनता का झुकाव NDA की ओर: दिलीप जायसवाल
Bihar Elections 2025 Live Updates: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल कहते हैं, ‘जिस तरह से मतदाताओं और आम जनता का झुकाव एनडीए की ओर है. मतदाताओं ने मन बना लिया है कि बिहार में दो तिहाई बहुमत से एनडीए की सरकार बनेगी. गृह मंत्री ने भी आग्रह किया है कि जंगल राज की वापसी न हो और विकसित बिहार का सपना पूरा हो. इसके लिए प्रधानमंत्री की गारंटी और नीतीश कुमार के विकास पर भरोसा रखते हुए जनता भारी बहुमत से एनडीए की सरकार बनाने जा रही है.’
#WATCH | Purnia, Bihar: BJP state president Dilip Jaiswal says, "...The way voters and the general public are inclined towards the NDA... The voters have made up their minds that the NDA government will be formed in Bihar with a two-thirds majority. The Home Minister has also… pic.twitter.com/nwCbL90tlC
— ANI (@ANI) November 8, 2025 - Nov 09, 2025 00:00 IST
विजय सिन्हा का बड़ा बयान
Bihar Elections 2025 Live Updates: उपमुख्यमंत्री और लखीसराय विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार विजय कुमार सिन्हा कहते हैं, ‘भीड़ संकेत दे रही है कि बिहार में एनडीए की सरकार पूरी तरह से सत्ता में आएगी. 2010 का रिकॉर्ड टूटेगा और बिहार राजद-कांग्रेस के शासन से मुक्त होगा.’
#WATCH | Sitamarhi, Bihar: Deputy Chief Minister and BJP candidate from Lakhisarai Assembly seat Vijay Kumar Sinha says, "The crowd is indicating that an NDA government will come to power in Bihar completely. The 2010 record will be broken and Bihar will be free from RJD-Congress… pic.twitter.com/b5yNhs1XsH
— ANI (@ANI) November 8, 2025 - Nov 08, 2025 23:56 IST
देश में लोकतंत्र को नष्ट किया जा रहा है: मुकेश सहनी
Bihar Elections 2025 Live Updates: विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी कहते हैं, ‘यह (वोट चोरी) पहले से ही स्पष्ट है. हमारी मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान, हमने पूरे बिहार का दौरा किया और एक ही बात कही. हर काम में बाधा डाली जा रही है. महागठबंधन के सदस्यों को व्यवस्थित रूप से 2-2 घंटे के लिए हवाई अड्डे पर बैठाया जाता है ताकि हमारे कार्यक्रम रद्द हो जाएं. विपक्ष को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है. इस देश में लोकतंत्र को नष्ट किया जा रहा है. अब जनता ही एकमात्र सहारा है जो स्थिति को बदल सकती है.’
#WATCH Patna, Bihar | Vikassheel Insaan Party (VIP) National President Mukesh Sahni says, "This (vote theft) is already clear... During our Voter Adhikar Yatra, we toured the entire Bihar and said the same thing... Every work is being obstructed... Mahagathbandhan members are… pic.twitter.com/mCu1DrEyYB
— ANI (@ANI) November 8, 2025 - Nov 08, 2025 23:33 IST
विपक्ष बौखला गया है: रवि किशन
Bihar Elections 2025 Live Updates: भाजपा सांसद रवि किशन कहते हैं, ‘आपको विपक्ष का दर्द समझना चाहिए. पहले चरण के मतदान के बाद जमीनी स्तर से जो रिपोर्ट आ रही हैं, उससे विपक्ष बौखला गया है. इस समय उनके बयानों में करारी हार की बेचैनी झलक रही है. विपक्ष को ऐसी करारी शिकस्त मिलनी चाहिए कि उसकी जमानत जब्त हो जाए, क्योंकि उसने बिहार की छवि धूमिल की है और "बिहारी" शब्द का अपमान किया है. 14 तारीख के बाद जो सरकार बनेगी, उसमें बिहार ऐसी छलांग लगाएगा कि पूरा देश देखेगा. अब बिहार कभी पीछे मुड़कर नहीं देखेगा.’
#WATCH | Patna | #BiharElection2025 | BJP MP Ravi Kishan says, "You should understand the opposition's pain. Reports from the ground after the first phase of voting have the opposition tearing its hair out. Their statements at this time reflect the anxiety of a devastating… pic.twitter.com/ryb30Vne1z
— ANI (@ANI) November 8, 2025 - Nov 08, 2025 22:29 IST
NDA के पक्ष में समर्थन की लहर: राजीव प्रताप
Bihar Elections 2025 Live Updates: भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने कहा, ‘एनडीए के पक्ष में समर्थन की लहर है. हम पहले ही आधे चुनाव जीत चुके हैं और 11 नवंबर को हम चुनाव जीतेंगे.’
#WATCH | Patna | #BiharElection2025 | BJP MP Rajiv Pratap Rudy says, "...There is a wave of support in favour of the NDA...We have already won half the elections and on the 11th November, we will win the elections..." pic.twitter.com/Y0cZAU2PvZ
— ANI (@ANI) November 8, 2025 - Nov 08, 2025 21:57 IST
मनोज तिवारी ने चुनाव आयोग पर कही ये बात
Bihar Elections 2025 Live Updates: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, ‘भारत का चुनाव आयोग चुनावों में पारदर्शिता सुनिश्चित कर रहा है. हमें भारत के चुनाव आयोग पर भरोसा है. चुनावों में किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर भारत का चुनाव आयोग कार्रवाई कर रहा है.’
#WATCH | Patna | #BiharElection2025 | BJP MP Manoj Tiwari says, "...The Election Commission of India is ensuring transparency in elections...We have faith in the Election Commission of India...The Election Commission of India is taking action incase there is any discrepancy in… pic.twitter.com/9qlxT7QXvN
— ANI (@ANI) November 8, 2025 - Nov 08, 2025 21:08 IST
NDA बिहार में फिर से सरकार बनाएगी: नारा लोकेश
Bihar Elections 2025 Live Updates: आंध्र प्रदेश के मंत्री नारा लोकेश ने कहा, ‘मुझे प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर विश्वास है. वह देश का नेतृत्व करने के लिए सही व्यक्ति हैं. एनडीए बिहार में फिर से सरकार बनाएगी और डबल इंजन वाली सरकार बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी.’
#WATCH | Patna | #BiharElection2025 | Andhra Pradesh Minister Nara Lokesh says, "...I believe in the leadership of PM Modi. He is the right person to lead the nation...NDA will form the government in Bihar again, and the double-engine government will take Bihar to new heights..." pic.twitter.com/dJmp348CR4
— ANI (@ANI) November 8, 2025 - Nov 08, 2025 20:34 IST
स्मृति ईरानी का बयान
Bihar Elections 2025 Live Updates: भाजपा नेता स्मृति ईरानी ने कहा, ‘बिहार के लोग, विशेषकर महिलाएं, प्रधानमंत्री मोदी और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए गए कल्याणकारी कार्यों को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में मतदान करने के लिए बाहर आईं. मैं बिहार की महिलाओं से दूसरे चरण के चुनाव में एनडीए के लिए बड़ी संख्या में वोट करने की अपील करती हूं.’
#WATCH | Patna | #BiharElection2025 | BJP leader Smriti Irani says, "The people of Bihar, especially women, came out in large numbers to vote keeping in mind the welfare work done by Prime Minister Modi and Bihar Chief Minister Nitish Kumar...I appeal to the women of Bihar to… pic.twitter.com/SBj7GgRI9I
— ANI (@ANI) November 8, 2025 - Nov 08, 2025 20:21 IST
प्रशांत किशोर का मधुबनी में रोड शो
Bihar Elections 2025 Live Updates: जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने शनिवार (8 नवंबर) को बिहार के मधुबनी में रोड शो किया. रोड शो के दौरान उन्होंने भाजपा और निर्दलीय उम्मीदवारों का भी अभिवादन किया, जो रोड शो कर रहे थे.
#WATCH | #BiharElection2025 | Jan Suraaj founder Prashant Kishor holds roadshow in Madhubani, Bihar.
— ANI (@ANI) November 8, 2025
During the roadshow he also greeted the BJP and Independent candidate who were also holding roadshows. pic.twitter.com/9NEuppXhyi - Nov 08, 2025 15:35 IST
Bihar Elections 2025 Live Updates: वोटों की चोरी हो रही तो आयोग में शिकायत दर्ज करानी चाहिए: राजनाथ सिंह
Bihar Elections 2025 Live Updates: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बिहार के सासाराम में एक चुनावी रैली में कहा कि अगर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को यह लगता है कि बिहार में वोटों की चोरी हो रही है. उन्हें चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज करानी चाहिए. सिंह ने आगे आरोप लगाया कि कांग्रेस जाति, पंथ और धर्म के आधार पर लोगों के बीच दरार पैदा करती है. राजनाथ ने भारत की नीति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कहा कि भारत किसी को उकसाता नहीं है, लेकिन अगर कोई हमें उकसाता है, तो "हम उसे नहीं छोड़ेंगे".
- Nov 08, 2025 13:32 IST
Bihar Elections 2025 Live Updates: 'मैंने गरीबी को जिया है, इसलिए मैं गरीब की चिंता को भलीभांती समझता हूं': पीएम मोदी
पीएम मोदी ने बेतिया में रैली के दौरान कहा, '2014 से पहले जब दिल्ली में आरजेडी के समर्थन से कांग्रेस की सरकार चलती थी. आपको याद है कि उस समय किस तरह के गाने चलते थे. महंगाई डायन खाए जात है. अब जीएसटी रिफॉर्म के कारण महंगाई कम हुई है. अगर पिछले की साल की तुलना करूं तो बिहार में तीन गुना ज्यादा मोटरसाइल की बिक्री हुई है. यही किस्सा मोबाइल फोन का भी है. पिछले साल के मुकाबले इस वर्ष दोगुने मोबाइल बिके हैं. यह दिखाता है कि जनता को जीएसटी रिफॉर्म का लाभ मिला है. यह मोदी है,जिसने मोबाइल के डेटा के रेट को काफी सस्ता कर दिया है. मैंने गरीबी को जिया है. इसलिए मैं गरीब की चिंता को भलीभांती समझता हूं. आयुष्मान योजना से आमजनता को सवा लाख करोड़ की बचत हुई है. इसी साल 12 लाख की इंकम वालों को टैक्स फ्री कर दिया है.'
- Nov 08, 2025 12:49 IST
Bihar Elections 2025 Live Updates: कांग्रेस और आरजेडी की सरकार में आम जनता को कुछ नहीं मिलता था: सीएम योगी
बिहार के मोतिहारी में जनसभा को संबोधित करते हुए यूपी के सीएम ने कहा, याद करिए कांग्रेस और आरजेडी की सरकार में आम जनता को कुछ नहीं मिलता था. अब हमारी सरकार गरीबों के लिए कई योजनाएं लेकर आई. वन नेशन वन राशन कार्ड से आप कहीं से भी राशन ले सकते हैं. 40 करोड़ लोग के बैंक खाते खुल गए हैं. आरजेडी और कांग्रेस अब दलाली नहीं कर सकते हैं. हर किसान के खाते में बिना कुछ कहे बैंक अकाउंट में पहुंच जाता है. पर्व के समय रसोई गैस सिलेंडर के लिए मारामारी होती थी. अब 10 करोड़ लोग को फ्री कनेक्शन दिया है.
बिहार की सत्याग्रही भूमि मोतिहारी विधान सभा क्षेत्र में आयोजित विशाल जनसभा में राष्ट्रवादी जनता को संबोधित कर रहा हूं... https://t.co/OmnRuAN1ZB
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 8, 2025 - Nov 08, 2025 11:58 IST
Bihar Elections 2025 Live Updates: 'RJD वाले बिहार के बच्चों के लिए क्या करना चाहते हैं, यह साफ दिखता है': पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि बिहार का बच्चा रंगदार बनना चाहिए या डॉक्टर बनना चाहिए? उन्होंने कहा कि बिहार का बच्चा अब रंगदार नहीं, बल्कि इंजीनियर, डॉक्टर, एडवोकेट और कोर्ट में जज बनेगा. पीएम मोदी ने कहा,"RJD वाले बिहार के बच्चों के लिए क्या करना चाहते हैं, ये इनके नेताओं के चुनाव प्रचार में ये साफ दिखता है. आप जरा इन जंगलराज वालों के गाने और इनके नारे सुन लीजिए. आप कांप जाएंगे कि ये क्या सोचते हैं, क्या बोलते हैं. RJD के मंचों पर मासूम बच्चों से कहलवाया जा रहा है कि उन्हें रंगदार बनना है.
- Nov 08, 2025 11:43 IST
Bihar Elections 2025 Live Updates: जंगलराज के मुंह से विकास की बातें करना एक छलावा है: पीएम मोदी
जैसे ही जंगलरात आया वैसी बिहार में बर्बादी का माहौल शुरू हो गया. आरजेडी और कांग्रेस को उद्योगों की ऐबीसीडी भी जानतें. मिथिला में जो फैक्ट्री थी, वह बंद हो गई. जंगलराज के मुंह से विकास की बातें करना एक छलावा है. जंगलराज के कारण लोगों का टूट गया था. नीतीश सरकार ने लोगों का भरोसा जीता है. यहां सड़कें और एयरपोर्ट को सुचारू कर दिया गया है. गन्ना किसानों को देखते हुए हमारी सरकार एथनोल बनाने का काम तेजी हो रहा है.
- Nov 08, 2025 11:34 IST
Bihar Elections 2025 Live Updates: पहले चरण में महागठबंधन को 65 वोल्ट झटका लगा, सीतामढ़ी में बोले PM मोदी
बिहार के सीतामढ़ी में पीएम मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि पहले चरण के मतदान ने NDA की रिकॉर्ड विजय पक्की कर दी है. मां सीता की पावनस्थली सीतामढ़ी में उमड़ा जनसागर भावविभोर करने वाला है. पहले चरण में महागठबंधन को 65 वोल्ट झटका लगा है.
पहले चरण के मतदान ने NDA की रिकॉर्ड विजय पक्की कर दी है। मां सीता की पावनस्थली सीतामढ़ी में उमड़ा जनसागर भावविभोर करने वाला है। https://t.co/xBQT47oHUr
— Narendra Modi (@narendramodi) November 8, 2025 - Nov 08, 2025 10:46 IST
Bihar Elections 2025 Live Updates: 'पूरे देश ने देखा कि बिहार में SIR एक फ्लॉप शो था', बोले पवन खेड़ा
पवन खेड़ा ने बिहार में मतदाता सूची में हेराफेरी का आरोप लगाया है. उन्होंने भाजपा और चुनाव आयोग की सांठगांठ का जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने आरोप लगाया कि 6 नवंबर को हुए बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के दौरान कई मतदाता जो पीढ़ियों से मतदान करते आ रहे थे, उनके नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए. खेड़ा ने कहा, "हमें अपने कार्यकर्ताओं से शिकायतें मिलीं कि पीढ़ियों से मतदान करते आ रहे लोगों के नाम मतदाता सूची से हटाए गए हैं. पूरे देश ने देखा कि बिहार में SIR एक फ्लॉप शो था. भारत के चुनाव आयोग और भाजपा की मिलीभगत से हम हरियाणा में सरकार नहीं बना पाए और उन्होंने वोट चुरा लिए."
- Nov 08, 2025 10:13 IST
Bihar Elections 2025 Live Updates: 'बिहार में वोट चोरी कोई मुद्दा नहीं', बोले प्रशांत किशोर
जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार में बदलाव की लहर जारी है. उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी "स्वघोषित भविष्यवक्ता" ने इतनी बड़ी मतदाता भागीदारी की उम्मीद नहीं की थी. राहुल गांधी की हालिया टिप्पणी पर, किशोर नेकहा, "'वोट चोरी' यहां पर किसी तरह का मुद्दा नहीं है. राहुल गांधी वही कर रहे हैं जो उन्हें करना चाहिए-चुनाव आयोग और भाजपा से लड़ना. मगर यह मुद्दा दिल्ली में प्रासंगिक हो सकता है, बिहार में नहीं. बिहार चुनावों को 'हाईजैक' क्यों किया जा रहा है, जब यहाँ किसी ने यह नहीं कहा कि उनके नाम मतदाता सूची से हटा दिए गए हैं?"
- Nov 08, 2025 08:55 IST
Bihar Elections 2025 Live Updates: EVM की तस्वीरें लेने और सोशल मीडिया पर शेयर करने के आरोप में 4 मतदाताओं पर केस दर्ज
Bihar Elections 2025 Live Updates: चुनाव अधिकारियों ने शुक्रवार को जानकारी दी कि बिहार में चार मतदाताओं पर मतदान के दौरान इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) की तस्वीरें लेने के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. ये घटनाएं आरा, गोपालगंज और सारण से सामने आईं. ये वे जिले हैं जहां गुरुवार को विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान हुआ था. अधिकारियों के अनुसार, गोपालगंज में दो मतदाताओं पर केस दर्ज किया गया, वहीं आरा और सारण में एक-एक मतदाता पर आरोप लगाया. पुलिस ने कहा कि इस कृत्य ने आदर्श आचार संहिता और चुनाव कानूनों का उल्लंघन किया है. अधिकारी इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि आरोपी मतदान केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन कैसे ले जाने में कामयाब रहे.
- Nov 08, 2025 08:26 IST
Bihar Elections 2025 Live Updates: शाहनवाज हुसैन ने राहुल गांधी की रैली को 'पूरी तरह से फ्लॉप' बताया
भाजपा नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि बिहार उनकी रैली भीड़ जुटाने में नाकाम रही. हसैन ने कहा, "राहुल गांधी का होमवर्क बेकार है. नालंदा विश्वविद्यालय बन चुका है और भागलपुर में विक्रमशिला विश्वविद्यालय भी बन रहा है. उनकी टीम उन्हें गलत जानकारी दे रही है. राहुल गांधी की रैली पूरी तरह से फ्लॉप रही है. अमित शाह की रैली में भीड़ उमड़ी है." उन्होंने जोर देकर कहा कि राज्य में जनता का समर्थन भाजपा के साथ है.
- Nov 08, 2025 08:11 IST
Bihar Elections 2025 Live Updates: रामदास अठावले ने नीतीश कुमार की अगुवाई की सराहना की
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व की सराहना की और बिहार के निरंतर विकास समर्थन का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया. उन्होंने कहा," यह बिहार विधानसभा चुनाव हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण और सकारात्मक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लिए एक बड़े पैकेज की घोषणा की है और पिछले 11 वर्षों में राज्य को भारत सरकार से अपार समर्थन मिला है. नीतीश कुमार समाजवादी विचारधारा वाले एक उत्कृष्ट नेता हैं और उनके नेतृत्व में बिहार विकास के पथ पर अग्रसर है,"
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us