/newsnation/media/media_files/2025/11/06/bihar-polling-booth-2025-11-06-07-37-36.jpg)
Bihar paramilitary forces deployed Photograph: (ANI)
Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जिले के 14 विधानसभा क्षेत्रों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. हर एक बूथ पर अर्धसैनिक बल और पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है ताकि मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न हो सके. कुल 17 हजार अर्धसैनिक बल और 7 हजार पुलिसकर्मी चुनाव ड्यूटी में लगाए गए हैं. विशेष रूप से बाढ़ और मोकामा क्षेत्रों में दो अतिरिक्त कंपनियों की तैनाती की गई है, क्योंकि ये क्षेत्र संवेदनशील माने जाते हैं.
34 स्थानों पर सीमाएं सील
सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए सड़क, नदी और पुल से जुड़े 34 स्थानों पर सीमाओं को सील कर दिया गया है ताकि किसी भी प्रकार की अनधिकृत आवाजाही रोकी जा सके. इसके साथ ही 78 स्थानों पर स्थायी निगरानी के लिए स्टेटिक चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं. वहीं दियारा क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए घुड़सवार दस्ते (अश्वारोही दल) को सुबह से ही गश्त में लगाया गया है.
#WATCH | Polling booths across 121 constituencies of Bihar are all set to facilitate voting in the first phase of #BiharElection2025
— ANI (@ANI) November 6, 2025
Visuals from a polling booth in Vaishali. pic.twitter.com/S1f3lzWL72
380 जांच बिंदुओं पर लगातार निगरानी
मतदान के दौरान किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर त्वरित कार्रवाई के लिए 68 फ्लाइंग स्क्वाड और 380 जांच बिंदुओं पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. हर थाने में क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) तैनात की गई है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तुरंत हस्तक्षेप किया जा सके. पटना ग्रामीण क्षेत्र में अकेले 43 कंपनियों के अर्धसैनिक बल तैनात हैं, जो कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे.
अधिकारियों को मिले कड़े निर्देश
रेंज आइजी जितेंद्र राणा ने बुधवार को बख्तियारपुर, अथमलगोला, बाढ़ और मोकामा सहित कई इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या अव्यवस्था न होने पाए. वहीं एसपी ग्रामीण अपराजिता लोहान ने मीडिया को बताया कि चुनाव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और सभी बलों को उनके स्थानों पर तैनात कर दिया गया है.
हर पोलिंग भवन में अर्थसैनिक बल तैनात
इसके अलावा, दो कंपनी फोर्स को पोलिंग बूथों पर सुरक्षा के साथ-साथ वाहन जांच की जिम्मेदारी दी गई है. प्रत्येक पोलिंग भवन के अंदर अर्धसैनिक बल तैनात रहेंगे ताकि मतदान कर्मियों और मतदाताओं को पूर्ण सुरक्षा मिल सके. दियारा क्षेत्रों में शाहपुर, दीघा, दानापुर, मनेर, घोसवरी और मरांची थाना क्षेत्रों में घुड़सवार दस्ते लगातार गश्त कर रहे हैं ताकि किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न न हो और मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके.
यह भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: पहले चरण का चुनावी महासंग्राम, NDA और महागठबंधन की पहली भिड़ंत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us