/newsnation/media/media_files/PbbMw7zSbxNHXXq9s2HV.jpg)
Prashant Kishor Photograph: (Social)
Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले जन सुराज पार्टी के प्रमुख और चुनाव रणनीतिकार से नेता बने प्रशांत किशोर पर मुसीबत आ गई है. निर्वाचन आयोग ने उन्हें दो विधानसभा क्षेत्रों में नाम दर्ज होने के मामले में नोटिस जारी किया है. यह नोटिस सासाराम के भूमि सुधार उप समाहर्ता एवं 209-करगहर विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी की ओर से जारी किया गया है.
नोटिस के अनुसार, प्रशांत किशोर का नाम बिहार के साथ-साथ पश्चिम बंगाल की मतदाता सूची में भी दर्ज पाया गया है. आयोग ने बताया कि किशोर का नाम पश्चिम बंगाल के भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्र “सेंट हेलेन स्कूल, बी रानीशंकरी लेन” पर दर्ज है. वहीं, बिहार में वे सासाराम जिले के करगहर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं.
क्या कहते हैं दस्तावेज
दस्तावेजों के मुताबिक, करगहर विधानसभा क्षेत्र के भाग संख्या 367 (मध्य विद्यालय, कोनार, उत्तरी भाग) में उनका नाम क्रम संख्या 621 पर दर्ज है. उनके वोटर कार्ड का नंबर IUI3123718 बताया गया है. यह स्थिति चुनाव आयोग के नियमों का उल्लंघन मानी जाती है, क्योंकि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 17 के तहत कोई भी व्यक्ति एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता के रूप में पंजीकृत नहीं हो सकता.
निर्वाची पदाधिकारी ने प्रशांत किशोर से तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण मांगा है. नोटिस में चेतावनी दी गई है कि यदि वे संतोषजनक जवाब नहीं देते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है. इस अधिनियम की धारा 31 के तहत एक वर्ष तक की कैद या जुर्माना, या दोनों का प्रावधान है.
क्या है विवाद
यह नोटिस उस समय जारी किया गया है जब प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी पहली बार बिहार विधानसभा चुनाव में उतर रही है. जन सुराज पार्टी ने राज्य की कई सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी कर ली है. दिलचस्प बात यह है कि प्रशांत किशोर का नाम पश्चिम बंगाल के भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में भी दर्ज है, जो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का निर्वाचन क्षेत्र है. वर्ष 2021 के बंगाल विधानसभा चुनाव में किशोर ने तृणमूल कांग्रेस के राजनीतिक सलाहकार के रूप में अहम भूमिका निभाई थी. अब चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल और बिहार दोनों जगहों के रिकॉर्ड के आधार पर यह नोटिस जारी किया है.
यह भी पढ़ें: Bihar Elections: प्रशांत किशोर ने बताया- क्यों नहीं लड़ेंगे चुनाव, NDA को लेकर की भविष्यवाणी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us