/newsnation/media/media_files/thumbnails/20240912148-752398.jpg)
आज (14 नवंबर) बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना तेजी से जारी है और शुरुआती रुझानों में सत्ताधारी एनडीए स्पष्ट बढ़त बनाता दिख रहा है. दोपहर 12 बजे तक मिले आंकड़ों के अनुसार एनडीए 186 सीटों पर आगे चल रहा था, जो बहुमत के लिए जरूरी 122 के आंकड़े से काफी ज्यादा है.
एनडीए के भीतर भारतीय जनता पार्टी 85 सीटों पर आगे है, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जदयू 78 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. चिराग पासवान की लोजपा (रालोद) भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और 21 सीटों पर आगे है. जदयू ने 80% और भाजपा ने 70% की मजबूत रूपांतरण दर दर्ज की है, जो उनके प्रदर्शन को और मजबूत बनाती है.
वहीं महागठबंधन शुरुआती रुझानों में काफी पीछे दिखाई दे रहा है और केवल 43 सीटों पर आगे है. इस गठबंधन में सबसे बेहतर प्रदर्शन आरजेडी का है, जो 32 सीटों पर आगे है. आरजेडी की रूपांतरण दर 38% बताई जा रही है. कांग्रेस का प्रदर्शन निराशाजनक है और वह सिर्फ 5 सीटों पर आगे चल रही है. सीपीआई(एम-एल) 6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.
#WATCH | As NDA crosses the majority mark in #BiharElections, Congress leader Udit Raj says, "SIR is leading. I won't say that this victory is of the BJP-JD(U); this is a victory of the Election Commission, of SIR. After the voter list was sanitised, lakhs of discrepancies were… pic.twitter.com/bGm7GRedXj
— ANI (@ANI) November 14, 2025
उदित राज का SIR पर बयान
कांग्रेस के कमजोर प्रदर्शन पर पार्टी नेता उदित राज ने तंज कसते हुए कहा कि “यह BJP या NDA की जीत नहीं, बल्कि SIR की जीत है.” उन्होंने बताया कि दो दशक बाद पहली बार विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के बाद चुनाव हुए हैं.
इसी बीच प्रमुख उम्मीदवारों में उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा लखीसराय से पीछे चल रहे हैं, जबकि जदयू के सुनील कुमार भोरे से आगे हैं.
आपको बता दें कि 243 सीटों के लिए मतगणना सुबह 8 बजे शुरू हुई और पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई. अधिकारियों ने बताया कि दो चरणों में हुए मतदान में 2,616 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया और कहीं भी पुनर्मतदान की जरूरत नहीं पड़ी.
यह भी पढ़ें- Bihar Chunav 2025, Mokama Seat: 'जेल का फाटक टूटेगा, हमरा शेर छूटेगा'! जेल में बंद अनंत सिंह के समर्थन में लगे पोस्टर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us