/newsnation/media/media_files/2025/11/14/anant-singh-poster-2025-11-14-12-12-33.jpg)
Bihar News: मोकामा विधानसभा सीट इस बार बिहार चुनाव की सबसे चर्चित सीटों में शामिल है. जेडीयू उम्मीदवार अनंत सिंह हत्या के एक मामले में गिरफ्तार होकर जेल में हैं, लेकिन उनके समर्थकों में उत्साह बिल्कुल कम नहीं हुआ है. क्षेत्र में लगे पोस्टरों पर लिखा है- ‘जेल का फाटक टूटेगा, हमारा शेर छूटेगा.’ इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बड़ी संख्या में लोग अभी भी उन्हें मजबूत दावेदार मानते हैं.
Jailed JD(U) MLA Anant Singh leads in Mokama by close margin against RJD
— ANI Digital (@ani_digital) November 14, 2025
Read @ANI Story | https://t.co/3Xni7SPnja#AnantSingh#Mokama#BiharElectionResultspic.twitter.com/YaeduN6qoh
हत्या का मामला और पुलिस जांच
आपको बता दें कि अनंत सिंह को 2 नवंबर को जन सुराज समर्थक दुलार चंद यादव की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था. दुलार यादव, प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार प्रियदर्शी पीयूष के लिए प्रचार कर रहे थे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, उनकी मौत दिल और फेफड़ों में किसी कठोर चीज से लगी चोट के कारण हुई. पुलिस जांच जारी है और मामला राजनीतिक रूप से भी काफी संवेदनशील बना हुआ है.
अनंत सिंह का लंबे समय से प्रभाव और दावेदारों की जंग
अनंत सिंह मोकामा में वर्षों से प्रभावशाली नेता रहे हैं. 28 आपराधिक मामलों के बावजूद वह इस सीट से पांच बार जीत चुके हैं. उन्होंने जेडीयू, राजद और निर्दलीय- तीनों रूपों में चुनाव जीतकर अपनी पकड़ साबित की है. इस बार मुकाबला जेडीयू के अनंत सिंह, जन सुराज पार्टी के प्रियदर्शी पीयूष और राजद की वीणा देवी के बीच है.
पिछली बार अनंत सिंह ने राजद के टिकट पर 35,000 से अधिक वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी. इस बार उनकी गिरफ्तारी के कारण मुकाबला और दिलचस्प हो गया है.
यह भी पढ़ें- Bihar Election Results 2025: रुझानों के बीच बढ़ा उत्साह, Patna में BJP Office के बाहर हलचल तेज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us