पटना में जैसे-जैसे चुनावी रुझान सामने आ रहे हैं, भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर में हलचल तेज हो गई है. बड़े नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है और माहौल पूरी तरह चुनावी उत्साह में रंग चुका है.
Bihar News: पटना में जैसे-जैसे चुनावी रुझान सामने आ रहे हैं, भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दफ्तर में हलचल तेज हो गई है. बड़े नेताओं के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है और माहौल पूरी तरह चुनावी उत्साह में रंग चुका है. एक परिपक्व राजनीतिक दल होने के नाते बीजेपी समझ चुकी है कि शुरुआती रुझान आने वाले परिणामों की झलक दे रहे हैं, इसलिए तैयारियां और गतिविधियां साफ तौर पर बढ़ गई हैं.
बीजेपी दफ्तर में भीड़ और कंट्रोल रूम सक्रिय
पटना स्थित बीजेपी ऑफिस में कार्यकर्ताओं का जुटना लगातार बढ़ रहा है. प्रदेश अध्यक्ष दफ्तर पहुंच चुके हैं और बूथों से मिलने वाली जानकारी पर नजर बनाए हुए हैं. पार्टी के अंदर एक बड़ा कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां हर विधानसभा से डेटा लिया जा रहा है. हालांकि, कार्यकर्ताओं को अभी जश्न से दूर रहने को कहा गया है ताकि किसी तरह की जल्दबाजी न हो.
तैयारियां और उत्साह दोनों चरम पर
दफ्तर में मंच, सेट और प्रेस पॉइंट पहले ही तैयार कर लिए गए हैं ताकि शाम को संभवत: जीत की घोषणा की जा सके. गेट के बाहर भी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जमा है. नेताओं का कहना है कि रुझान ही परिणाम बनते दिख रहे हैं और पार्टी की रणनीति पूरी तरह सफल होती नजर आ रही है.
बीजेपी इस समय लगभग 83 सीटों पर आगे है, जिसे पार्टी अपने अब तक के सबसे मजबूत प्रदर्शनों में से एक मान रही है.
यह भी पढ़ें- Chapra Election Result 2025 LIVE: Khesari Lal Yadav या Choti Kumari, छपरा में कौन मारेगा बाजी?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us