Bihar Elections 2025: केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार की जनता अब समझदार है और जानती है कि ये वादे व्यावहारिक नहीं हैं. लोगों को मालूम है कि राजस्व कहां से आएगा और पैसा कैसे जुटाया जाएगा.
Bihar Elections 2025: बिहार में चुनावी सरगर्मी बढ़ने के साथ ही सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने महागठबंधन पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि जब किसी को सरकार में आना ही नहीं होता, तो उसे अपने वादों की जिम्मेदारी का एहसास नहीं रहता. इसलिए झूठ बोलने में उन्हें कोई हिचक नहीं होती.
केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'शुक्र कीजिए कि अभी तक इन्होंने सिर्फ एक परिवार में सरकारी नौकरी की बात की है. अगर ये सत्ता में आ गए तो कहेंगे कि 14 करोड़ बिहारियों को सरकारी नौकरी देंगे. झूठ बोलने में ये इतने माहिर हैं कि कोई हद नहीं.' उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब समझदार है और जानती है कि ये वादे व्यावहारिक नहीं हैं. लोगों को मालूम है कि राजस्व कहां से आएगा और पैसा कैसे जुटाया जाएगा.
पलायन के मुद्दे पर विपक्ष को घेरा
चिराग पासवान ने पलायन के मुद्दे पर भी विपक्ष को घेरा. कहा, 'जो लोग आज पलायन रोकने की बात कर रहे हैं, वही 90 के दशक में उस दौर की शुरुआत के जिम्मेदार हैं. उस समय उन्हीं के परिवार के सदस्य मुख्यमंत्री थे और उनके शासनकाल में ही बिहार में जंगलराज कायम हुआ. उस दौर ने बिहार को 25-30 साल पीछे धकेल दिया.'
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि 90 के दशक की नीतियों ने बिहार की छवि और विकास दोनों को नुकसान पहुंचाया. 'हमारी धरती नालंदा और महापुरुषों की रही है. यहां से आईएएस, आईपीएस और बड़े अधिकारी निकलते हैं. लेकिन बिहार पीछे क्यों रह गया? इसके जिम्मेदार वही लोग हैं जिन्होंने शासन को अपने परिवार तक सीमित कर दिया'.
हम किसी जाति या धर्म की राजनीति नहीं करते- चिराग पासवान
मुस्लिम समुदाय को लेकर महागठबंधन के आरोपों पर जवाब देते हुए चिराग पासवान ने कहा कि उनकी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांत पर चलती है. 'हम किसी जाति या धर्म की राजनीति नहीं करते. हम 14 करोड़ बिहारियों की बात करते हैं. महागठबंधन मुसलमानों को डराकर राजनीति कर रहा है, जबकि सच यह है कि उनके शासन में ही सच्चर कमेटी की रिपोर्ट ने मुस्लिम समाज की सबसे खराब स्थिति को उजागर किया था'.
यह भी पढ़ें: Bihar Election 2025: चिराग पासवान की पार्टी उम्मीदवार सीमा सिंह का नामांकन रद्द, NDA इस सीट पर पड़ी कमजोर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us