/newsnation/media/media_files/2025/07/27/crime-news-2025-07-27-02-20-57.jpg)
crime News Photograph: (social)
Katihar: बिहार विधानसभा चुनाव के बीच कटिहार जिले की बरारी सीट से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एनडीए प्रत्याशी विजय सिंह निषाद को दो दिन पहले गोली मारने की धमकी मिली थी, और अब उनके प्रचार अभियान पर हमला हुआ है. शनिवार की शाम उनके प्रचार वाहन के बैनर-पोस्टर फाड़े गए और एक समर्थक के साथ मारपीट की गई. इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल है.
ये है पूरी घटना
मिली जानकारी के अनुसार, बरारी के गांधीग्राम निवासी अनिल कुमार मेहता और मुकेश कुमार मेहता ने थाने में आवेदन देकर बताया कि वे शनिवार की शाम अपने टोटो (बीआर-39-ईआर-419) पर एनडीए प्रत्याशी विजय सिंह निषाद का प्रचार कर रहे थे. प्रचार के दौरान जब वे रौनिया गांव पहुंचे और भवेश यादव के घर के पास से सेमापुर की ओर बढ़ने लगे, तभी दो युवक भैंस लेकर जा रहे थे. वे अचानक लाठी-डंडे लेकर आए और गाली-गलौज करते हुए प्रचार वाहन में लगे पोस्टर और बैनर फाड़ने लगे.
जान से मारने की दी धमकी
आवेदन में बताया गया है कि जब दोनों ने इसका विरोध किया, तो हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया. मारपीट के दौरान जब पीड़ितों ने मोबाइल से घटना का वीडियो बनाना चाहा, तो हमलावरों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी. उन्होंने कहा कि 'तुम्हारा विधायक और नीतीश कुमार भी मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता.' इससे दोनों पीड़ित भयभीत हो गए.
पीड़ितों ने आरोप लगाया है कि हमलावरों में एक युवक का नाम सुनील यादव है, जबकि दूसरा पंकज यादव का पुत्र है. दोनों खुद को राजद का कार्यकर्ता बता रहे थे. इस घटना के बाद इलाके में राजनीतिक तनाव और बढ़ गया है. स्थानीय लोग इसे चुनावी रंजिश से जुड़ी घटना बता रहे हैं.
बरारी थानाध्यक्ष सुमेश कुमार ने मीडिया को बताया कि इस संबंध में आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
गोली मारने की मिली थी धमकी
बता दें कि इससे पहले एनडीए प्रत्याशी विजय सिंह निषाद को फोन पर गोली मारने की धमकी दी गई थी, जिसके बाद उन्होंने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की थी. अब उनके समर्थकों पर हमला होने से चुनावी माहौल और गर्मा गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
यह भी पढ़ें: Bihar Elections 2025: वोट डालने के लिए जरूरी होंगे ये दस्तावेज, चेक कर लें लिस्ट
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us