Bihar Election: चुनाव लड़ने पर अवध ओझा सर ने दिया ये जवाब

Litti Chokha Chunavi Chauka: 20 साल के शासन के बाद भी बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोकप्रियता बरकरार है. विश्लेषकों का कहना है कि नीतीश के शासन में बिजली, सड़क, और सुरक्षा व्यवस्था में बड़ा सुधार हुआ है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Litti Chokha Chunavi Chauka: 20 साल के शासन के बाद भी बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोकप्रियता बरकरार है. विश्लेषकों का कहना है कि नीतीश के शासन में बिजली, सड़क, और सुरक्षा व्यवस्था में बड़ा सुधार हुआ है.

Bihar Elections 2025: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर राहुल गांधी के बयान को लेकर कांग्रेस पर करारा पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और इंडी गठबंधन के नेता वोट के लिए 'नाच' रहे हैं. सैनी ने तंज कसते हुए कहा — 'राहुल गांधी कभी ईवीएम को खराब बताते हैं, कभी मंच पर नाचते हैं, तो कभी संविधान की किताब लेकर घूमते हैं. असल में नाच तो वही और उनकी पार्टी कर रही है. कांग्रेस के पास न नीति है, न नियत और न ही नेतृत्व.'

Advertisment

गरमा गया राजनीतिक माहौल

सैनी के इस बयान ने राजनीतिक माहौल को और गरमा दिया है. वहीं, राजनीतिक विश्लेषक इसे बयान की 'विट एंड विजडम' यानी राजनीतिक समझदारी का उदाहरण मानते हैं, जहां नेता विपक्ष के शब्दों को अपने पक्ष में मोड़कर चुनावी फायदा उठाते हैं. उदाहरण के तौर पर, इंदिरा गांधी ने 'गरीबी हटाओ, इंदिरा हटाओ' के नारे को पलटकर 'गरीबी हटाओ' बना दिया था और राजनीतिक लाभ हासिल किया था.

चुनावी चर्चा में क्या बोले अवध ओझा सर

इसी बीच बिहार चुनाव पर भी चर्चा तेज है. विशेषज्ञों का मानना है कि इस बार बिहार का चुनाव चार प्रमुख मुद्दों जैसे कि विकास, रोजगार, कानून-व्यवस्था और नेतृत्व के इर्द-गिर्द घूम रहा है. आम आदमी पार्टी के नेता ओझा साहब ने कहा कि बिहार की राजनीति में जनता को “भावनाओं के नशे” से बचना चाहिए. उन्होंने कहा, “नेता जनता को रिझाने के लिए तरह-तरह के ड्रामे करते हैं, पैर छूते हैं, झुग्गियों में जाते हैं. जनता को अब इन दिखावों से सतर्क रहना होगा.

बरकरार है सीएम नीतीश की लोकप्रियता

वहीं चर्चा के दौरान यह भी कहा गया कि 20 साल के शासन के बाद भी बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की लोकप्रियता बरकरार है. विश्लेषकों का कहना है कि नीतीश के शासन में बिजली, सड़क, और सुरक्षा व्यवस्था में बड़ा सुधार हुआ है.

एनडीए ने भी साफ कर दिया है कि बिहार चुनाव में उनका चेहरा नीतीश कुमार ही हैं. राजीव प्रताप रूडी और अमित शाह दोनों ने कहा — 'नीतीश थे, हैं और रहेंगे बिहार के मुख्यमंत्री.' उनकी बेदाग छवि, सुशासन का ट्रैक रिकॉर्ड और 20 साल से कायम सामाजिक समीकरण उन्हें अब भी बिहार की राजनीति में सबसे मजबूत चेहरा बनाते हैं.

यह भी पढ़ें: बिहार चुनावी माहौल में आम आदमी पार्टी की एंट्री, संजय सिंह ने विरोधियों पर जमकर साधा निशाना

avadh ojha Bihar Elections 2025 state News in Hindi state news CM Nitish Bihar News
Advertisment