Bihar Elections 2025: महागठबंधन की हार पर अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, बोले- ‘SIR ने खेल किया, अब यूपी में नहीं होने देंगे’

बिहार चुनाव में महागठबंधन को भारी नुकसान होता दिख रहा है. इस खराब प्रदर्शन को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुलकर चुनाव आयोग और स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) पर सवाल उठाए हैं.

बिहार चुनाव में महागठबंधन को भारी नुकसान होता दिख रहा है. इस खराब प्रदर्शन को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुलकर चुनाव आयोग और स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) पर सवाल उठाए हैं.

author-image
Deepak Kumar
New Update
Akhilesh Yadav

Bihar News:बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में महागठबंधन को भारी नुकसान होता दिख रहा है. इस खराब प्रदर्शन को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने खुलकर चुनाव आयोग और स्पेशल इंटेंसिव रिविजन (SIR) पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने दावा किया कि बिहार की मतदाता सूची में SIR के नाम पर साजिश की गई, जिससे विपक्ष को नुकसान पहुंचा.

Advertisment

अखिलेश यादव ने क्या कहा?

अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बिहार में जो खेल SIR ने किया, अब वह देश के अन्य राज्यों- जैसे पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश में दोहराया नहीं जा सकेगा. उन्होंने कहा कि इस ‘चुनावी साजिश’ का भंडाफोड़ हो चुका है और सपा अब इसे रोकने के लिए ‘PPTV’ यानी ‘पीडीए प्रहरी’ तैनात करेगी, जो CCTV की तरह हर गतिविधि पर नजर रखेंगे. उन्होंने बीजेपी को ‘राजनीतिक दल नहीं, बल्कि छल’ बताया.

रुझानों में NDA की भारी जीत

बिहार चुनाव में शुरुआती रुझानों के अनुसार एनडीए भारी जीत की ओर बढ़ रहा है. दोपहर 12:30 बजे तक एनडीए 189 सीटों पर आगे चल रहा था, जबकि महागठबंधन सिर्फ 50 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

तेजस्वी यादव के नेतृत्व वाले महागठबंधन के समर्थन में अखिलेश यादव ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगा दी थी, लेकिन परिणाम उनके उम्मीदों के उलट जाते दिखाई दे रहे हैं. अगर अंतिम नतीजे भी इसी तरह बने रहते हैं, तो यह राजद और महागठबंधन के लिए बड़ा झटका होगा.

यह भी पढ़ें- बिहार चुनाव को लेकर सच हुई PM मोदी की ये भविष्यवाणी, प्रधानमंत्री ने आखिरी भाषण में कही थी ये बात

Bihar News Akhilesh Yadav Bihar News Hindi Bihar Election 2025 Bihar Elections 2025 Bihar Election Results 2025
Advertisment