Bihar Election Results: मीडिया ने कई सवाल पूछे. इस दौरान उन्होंने बताया कि चुनाव का नतीजा अपने आप में हर सवाल का जवाब होता है. उनका कहना था कि जब तक नतीजे नहीं आते, लोग तरह-तरह की बातें करते रहते हैं.
Bihar Election Results 2025: हाल ही में आए चुनाव परिणामों के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से मिलने राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पटना राबड़ी आवास पहुंचे. इसके बाद उनसे मीडिया ने कई सवाल पूछे. इस दौरान उन्होंने बताया कि चुनाव का नतीजा अपने आप में हर सवाल का जवाब होता है. उनका कहना था कि जब तक नतीजे नहीं आते, लोग तरह-तरह की बातें करते रहते हैं, लेकिन परिणाम आने के बाद अधिक कुछ कहने को नहीं बचता. उनसे पूछा गया कि गलती कहां हुई या वजह क्या रही, तो उन्होंने विनम्रता से कहा कि वे बीमार चल रहे थे, ज्यादा बाहर नहीं गए और न ही जमीनी स्तर पर चीजें देख सके. इसलिए वे किसी खास कारण पर टिप्पणी नहीं कर सकते, लेकिन जनता का फैसला उन्हें स्वीकार है.
आंतरिक मतभेद पर क्या बोले जगदानंद
फ्रेंडली फाइट और आंतरिक मतभेद के सवाल पर जगदानंद ने कहा कि राजनीतिक दलों या दोस्तों के बीच छोटे-छोटे मतभेद स्वाभाविक हैं. इससे न दोस्ती टूटती है और न दुश्मनी पैदा होती है. इसे कोई बड़ी घटना मानने की जरूरत नहीं है.
नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की जीत पर उन्होंने प्रतिक्रिया देने से इंकार करते हुए कहा कि जीत तो जीत है, उसे नकारा नहीं जा सकता. हालांकि उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि मीडिया खुद दिखा रहा है कि वोटों की गिनती में कई जगह सवाल उठ रहे हैं, और यह चुनाव आयोग या संबंधित नेतृत्व को स्पष्ट करना चाहिए.
सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर पूछे सवाल
परिवार में मतभेद और विशेष रूप से रोहिणी आचार्य के सोशल मीडिया पोस्ट पर पूछे गए सवालों पर जगदानंद ने कहा कि उनका परिवार बहुत बड़ा है और उसमें कोई विवाद नहीं है. उन्होंने मीडिया पर तंज कसते हुए कहा कि पत्रकार जो चाहे खोजकर दिखा देते हैं और अक्सर बातों को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत कर देते हैं. वे बोले कि यदि रोहिणी आचार्य ने कुछ कहा है तो वही उससे जुड़ा जवाब दे सकती हैं, लेकिन ऐसी बातें अक्सर बढ़ा-चढ़ाकर पेश की जाती हैं.
यह भी पढ़ें: Bihar Election Results: नीतीश आवास पर नेताओं की कतार, आखिर कौन बना रहा है नई सत्ता का ब्लूप्रिंट?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us