बिहार में एनडीए की ऐतिहासिक जीत के साथ सामने आया नीतीश कुमार का पहला बयान, जानें चिराग को लेकर क्या कहा?

Bihar Election Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने प्रचंड जनादेश हासिल कर लिया है. चुनाव परिणामों के आते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेहद उत्साहित दिखे

Bihar Election Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने प्रचंड जनादेश हासिल कर लिया है. चुनाव परिणामों के आते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेहद उत्साहित दिखे

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Nitish Kumar first reaction

Bihar Election Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने प्रचंड जनादेश हासिल कर लिया है. चुनाव परिणामों के आते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेहद उत्साहित दिखे और उन्होंने राज्य की जनता, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गठबंधन के सहयोगियों के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त की.
अपने पहले आधिकारिक बयान में उन्होंने कहा कि 'बिहार की जनता ने हमारी सरकार पर भरोसा करते हुए भारी बहुमत दिया है. यह जनादेश हमारे लिए प्रेरणा है और मैं सभी मतदाताओं को हृदय से नमन करता हूं.' नीतीश ने साथ ही प्रधानमंत्री मोदी को सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए उनके नेतृत्व को निर्णायक बताया. 

Advertisment

सहयोगी दलों को भी मिली प्रशंसा

नीतीश कुमार ने अपने संदेश में स्पष्ट किया कि एनडीए की जीत सिर्फ एक दल की नहीं, बल्कि साझेदारी और समन्वय की जीत है. जीतन राम मांझी, और उपेन्द्र कुशवाहा का नाम लेकर आभार जताया. 

चिराग को लेकर क्या बोले नीतीश

अपने पहले रिएक्शन के दौरान उन्होंने चिराग पासवान का भी नाम लिया. नीतीश कुमार ने कहा कि चिराग पासवान को भी इस जीत की बधाई. उन्होंने कहा आप सबके सहयोग से बिहार विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा. यह बयान गठबंधन की मजबूती और आने वाले समय में समन्वित शासन के संकेत देता है. 

एनडीए का दबदबा: 200 के आसपास सीटें

इस चुनाव में एनडीए ने लगभग 200 सीटों पर बढ़त या जीत दर्ज कर ली है, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि राज्य में दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनने जा रही है. खास बात यह रही कि भाजपा लगभग 90% स्ट्राइक रेट के साथ राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती दिख रही है. निर्वाचन आयोग के 6 बजे तक के रुझानों में राजग 202 सीटों पर आगे या विजयी घोषित हो चुका था, जबकि महागठबंधन मात्र 35 सीटों पर सिमट गया. 

यह भी पढ़ें - नहीं चला भोजपुरी स्टार खेसारी लाल का जादू, छपरा से छोटी कुमारी ने दी करारी शिकस्त

Nitish Kumar Chirag Paswan Bihar Elections 2025 Bihar Election Results 2025
Advertisment