/newsnation/media/media_files/2025/11/14/khesari-lala-lost-2025-11-14-18-34-18.jpg)
Bihar Election Reults 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों ने हर किसी को चौंका दिया है. इस चुनाव में महागठबंधन का सूपड़ा ही साफ हो गया है. हालांकि एनडीए लगातार अपने चुनावी दौरों के बीच ये दावा कर रहा था कि इस चुनाव में महागठबंधन कहीं नहीं दिखेगा. हुआ भी कुछ वैसा ही है. गठबंधन के सभी सहयोगी दलों का बुरा हश्र हुआ है. इस चुनाव में कुछ प्रत्याशियों ने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं.
उन्हीं उम्मीदवारों में एक प्रत्याशी थे भोजपुरी स्टार खेसारी लाल. जी हां खेसारी लाल भी इस चुनाव में कोई खास नहीं दिखा पाए. अपनी चुनावी सभाओं में उन्होंने माहौल तो बहुत बनाया लेकिन उनका ये माहौल उनकी जीत नहीं दिला पाया.
भोजपुरी स्टार खेसारी को मिली शिकस्त करारी
खेसारी लाल ने इस बार छपरा विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में ताल ठोकी थी. उन्होंने मैदान में उतरते ही अपनी जीत का दावा कर दिया था. खेसारी ने सभाओं में कहा कि उनके सामने तो दूर बल्कि आस-पास भी कोई नहीं दिखाई देगा. लेकिन हुआ इसका उलटा. जी हां चुनाव में खेसारी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. खेसारी लाल को भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार छोटी कुमारी ने हराया है.
छोटी कुमारी को मिले 57221 वोट
बता दें कि चुनाव में बीजेपी की छोटी कुमारी को 57221 वोट मिले हैं. वहीं खेसारी लाल ने राष्ट्रीय जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़ा था. खेसारी को चुनाव में 49917 वोट मिले हैं. इस तरह खेसारी इस चुनाव में 7304 वोट से हारे हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us