/newsnation/media/media_files/2025/11/16/bihar-nishant-kumar-first-reaction-2025-11-16-17-33-58.jpg)
Bihar nishant kumar first reaction Photograph: (ANI)
Bihar Election Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) ने जबरदस्त जीत दर्ज की है. नए नतीजों के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी 89 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने 85 सीटें हासिल कीं. चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास) को 19 सीटें मिलीं, जबकि हम पार्टी ने 5 और रालोमो ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है. कुल मिलाकर एनडीए ने 243 सदस्यीय विधानसभा में 202 सीटें जीतकर प्रचंड बहुमत हासिल किया है. सूत्रों का कहना है कि नीतीश कुमार 20 नवंबर से पहले अपने अगले कार्यकाल के लिए दसवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
निशांत कुमार की प्रतिक्रिया
चुनाव परिणामों के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने जनता के प्रति आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि एनडीए को मिले जनसमर्थन के लिए बिहार की जनता दिल से धन्यवाद की पात्र है. उन्होंने कहा कि उन्हें जीत की उम्मीद थी, लेकिन नतीजों ने उम्मीद से कहीं ज्यादा बेहतर प्रदर्शन दिखाया है. निशांत ने कहा कि यह जीत जनता का विश्वास है और लोगों ने नीतीश कुमार के 20 साल के काम को सराहा है. उन्होंने भरोसा जताया कि नीतीश कुमार आगे भी राज्य के विकास की गति को बरकरार रखेंगे और जनता की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे.
#WATCH | पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार ने कहा, "मैं बिहार की जनता का NDA को इतनी बड़ी जीत दिलाने के लिए शुक्रिया अदा करता हूं। हमारी सरकार बनने वाली है। जनता का बहुत-बहुत धन्यवाद... हमें उम्मीदें थीं, लेकिन नतीजे उम्मीद से कहीं बेहतर रहे। लेकिन इसका… pic.twitter.com/z9qB8iGXQs
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 16, 2025
नीतीश कुमार से मिले उपेंद्र कुशवाहा
प्रचंड विजय के बाद राष्ट्रीय लोक मोर्चा (आरएलएम) के प्रमुख और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की. दोनों नेताओं की यह मुलाकात राजनीतिक रूप से अहम मानी जा रही है. कुशवाहा ने मुलाकात के बाद नीतीश कुमार को एनडीए की ऐतिहासिक जीत पर बधाई दी और बिहार के विकास के लिए पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया.
कुशवाहा ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि उन्होंने नीतीश कुमार से आत्मीय मुलाकात कर जीत की शुभकामनाएं दीं. एनडीए की विशाल जीत के बाद राज्य में नई सरकार गठन की तैयारी तेज हो गई है और सभी सहयोगी दल आगे की रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटे हैं.
यह भी पढ़ें: Bihar Election Results 2025: क्या राम कृपाल यादव Nitish सरकार में बनेंगे Deputy CM?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us