Bihar Election Result 2025: बिहार चुनाव में शानदार जीत पर क्या बोले PM Modi?

Bihar Election Result 2025: बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत पर प्रधानमंत्री ने जनता का आभार व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन खासकर कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर प्रहार किया.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update

Bihar Election Result 2025: बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत पर प्रधानमंत्री ने जनता का आभार व्यक्त किया. इस दौरान उन्होंने महागठबंधन खासकर कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर प्रहार किया.

Bihar Election Results 2025: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय दिल्ली पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने जनता का आभार व्यक्त किया और महागठबंधन, खासकर कांग्रेस और आरजेडी पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने बिहार की जीत को लोकतंत्र में विश्वास रखने वालों की जीत करार दिया.

Advertisment

महागठबंधन पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी बातों में सबसे पहले महागठबंधन की राजनीति पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार की जीत ने एक नया 'एमवाई फार्मूला' पेश किया है. जहां पहले कुछ दलों ने तुष्टिकरण की राजनीति की थी, वहीं अब यह फार्मूला महिलाओं और युवाओं को जोड़ने का है. पीएम मोदी ने बिहार की जनता को धन्यवाद दिया और यह भी कहा कि अब बिहार में 'कट्टा सरकार' नहीं आएगी, जिसका मतलब था कि अब सत्ताधारी गठबंधन मजबूत रहेगा और किसी प्रकार की अस्थिरता नहीं होगी.

कांग्रेस के अंदर घट रहा विश्वास- पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर भी कड़ा हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अंदर का विश्वास लगातार घट रहा है और पार्टी देश के कई हिस्सों में वर्षों से सत्ता से बाहर है. इसके अलावा, पीएम मोदी ने यह भी जताया कि कांग्रेस का भविष्य और भी अनिश्चित हो सकता है और हो सकता है कि उसका एक और विभाजन हो जाए.

बंगाल का भी किया जिक्र

पीएम मोदी ने बंगाल का भी जिक्र किया और कहा कि गंगा नदी बिहार से होकर बंगाल तक पहुंचती है. उन्होंने यह संकेत दिया कि बिहार की जीत ने बंगाल में बीजेपी के लिए विजय का रास्ता खोल दिया है. पीएम मोदी ने दावा किया कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में भी "जंगल राज" को खत्म करेगी और वहां की सरकार को उखाड़ फेंकेगी.

इस पूरे भाषण में प्रधानमंत्री ने बिहार की जीत को एक बड़े राजनीतिक संदेश के रूप में पेश किया और विपक्षी पार्टियों को कटघरे में खड़ा किया. उनकी इस जीत को केवल एक राज्य की चुनावी सफलता नहीं, बल्कि पूरे देश में सकारात्मक बदलाव की ओर बढ़ते हुए एक कदम के रूप में देखा गया.

यह भी पढ़ें: Bihar Election Results 2025: किसने बदली राजनीति की दिशा, किसे लगा बड़ा झटका, ये है बिहार चुनाव की पूरी कहानी!

Bihar Elections 2025 Bihar Election Results 2025
Advertisment