New Update
/newsnation/media/media_files/2025/11/15/bihar-elections-7-2025-11-15-16-00-22.jpg)
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव Photograph: (ani)
हम सभी ने ऐसी कहानियां सुनी हैं जिनमें कहा जाता है कि किसी का दिया हुआ श्राप सच हो जाता है. और अब बिहार की राजनीति में भी कुछ ऐसा ही किस्सा बार-बार सुनाई दे रहा है. बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल है. कई लोग दावा कर रहे हैं कि तेजस्वी को “श्राप” लग गया और वह श्राप दिया था आरजेडी के ही बागी नेता मदन शाह ने.
Advertisment
कौन हैं मदन शाह?
मदन शाह कभी मधुबन विधानसभा क्षेत्र में आरजेडी के मजबूत स्थानीय नेता माने जाते थे. 2020 में वे यहीं से चुनाव लड़े थे और उन्हें विश्वास था कि 2025 में भी टिकट उन्हीं को दिया जाएगा. पार्टी में वर्षों की सक्रियता, स्थानीय स्तर पर नेटवर्क और लगातार मेहनत. इन सब वजहों से उनका दावा मजबूत माना जा रहा था. लेकिन इस बार कहानी पलट गई. टिकट किसी और को मिला. यहीं से शुरू हुआ वो ग़ुस्सा जिसने बिहार की सियासत में नया मोड़ ला दिया.
टिकट कटने पर फूटा ग़ुस्सा
टिकट नहीं मिलने के बाद मदन शाह सीधे पहुंचे लालू प्रसाद यादव के आवास. मीडिया के कैमरे सामने वे भावुक हो गए, ज़ोर-ज़ोर से रोए, सड़क पर लेटकर विरोध जताया, और ग़ुस्से में अपना कुर्ता तक फाड़ लिया. उन्होंने आरोप लगाया कि टिकट “दो करोड़ से ज़्यादा में बेचा गया” है.
तेजस्वी को दिया श्राप
मदन शाह ने कैमरे पर कहा था कि इस बार आरजेडी 25 सीटों से ज्यादा नहीं जीतेगी. तेजस्वी का बुरा होगा. चुनाव नतीजे जब आए तो आरजेडी को ठीक 25 सीटें मिलीं. बस, फिर क्या था मदन शाह का पुराना वीडियो जंगल की आग की तरह फैल गया और लोग इसे “भविष्यवाणी” या “श्राप” से जोड़ने लगे.
NDA की ऐतिहासिक जीत
दूसरी तरफ परिणाम एनडीए के लिए ऐतिहासिक रहे. NDA को 202 सीटें मिलीं. BJP ने 95 सीटों के साथ शानदार प्रदर्शन किया.
JDU को 85, LJP (रामविलास) को 19, HAM को 5, और RLM को 4 सीटें मिलीं. वहीं महागठबंधन 35 सीटों पर सिमट गया.
RJD को 25, कांग्रेस को 6, वामदल को 4 सीटें मिलीं और VIP का खाता तक नहीं खुला.
क्या वाकई ‘श्राप’ लगा था?
राजनीति के जानकार कहते हैं कि नतीजों के पीछे ज़मीन के समीकरण, उम्मीदवार चयन और स्थानीय नाराज़गी जैसे कई फैक्टर जिम्मेदार थे. लेकिन इंटरनेट की दुनिया में मदन शाह का वीडियो किसी रहस्यमयी कहानी की तरह फैल गया है और चर्चा में तेजस्वी से ज्यादा वही हैं.
यही वह एक व्यक्ति है जिसमे राजद को 25 सीट का श्राप दिए थे...वह सही भी हुआ .. pic.twitter.com/4V4kg1UzI1
— The Bihar (@thebiharoffice) November 15, 2025
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us