हो गया बिहार में खेला, मुख्यमंत्री पद को लेकर चिराग की पार्टी ने कर किया बड़ा दावा

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से ठीक पहले मुख्यमंत्री पद को लेकर सियासत गरमा गई है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि वह 18 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने से ठीक पहले मुख्यमंत्री पद को लेकर सियासत गरमा गई है. आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि वह 18 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

author-image
Ravi Prashant
New Update
chirah paswan

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान Photograph: (ANI)

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से ठीक पहले मुख्यमंत्री पद को लेकर सियासत गरमा गई है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया था कि वे 18 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस पर लोजपा (R) की सांसद शांभवी चौधरी ने पलटवार करते हुए कहा कि तेजस्वी “सपने देखना छोड़ दें”, क्योंकि नीतीश कुमार ही दोबारा मुख्यमंत्री बनेंगे.

Advertisment

नीतीश कुमार पर फिर से जताया है भरोसा

शांभवी चौधरी ने पटना में मीडिया से कहा कि बिहार की जनता ने अगले पांच साल के लिए फिर से नीतीश कुमार पर भरोसा जताया है. उन्होंने कहा, “सपना देखना अच्छी बात है, लेकिन सीएम बनने का सपना मत देखिए, क्योंकि जनता ने नीतीश जी को ही अपना नेता चुना है.”

एक बार फिर बनने जा रही है NDA की सरकार

सांसद ने आगे कहा कि एनडीए की सरकार एक बार फिर बनने जा रही है और 14 नवंबर को सब कुछ साफ हो जाएगा. उन्होंने तेजस्वी यादव के बयान पर तंज कसते हुए कहा, “अब तो नतीजे आने में बहुत कम समय बचा है, सबको पता चल जाएगा कि शपथ कौन लेगा.”

नीतीश कुमार पर लगाए गए ‘टाइगर जिंदा है’ पोस्टर को लेकर उन्होंने कहा कि यह कार्यकर्ताओं की भावना का प्रतीक है. शांभवी ने कहा, “नीतीश कुमार आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं. वे पहले की तरह आज भी मजबूती से काम कर रहे हैं. जनता का उन पर भरोसा कायम है, खासकर महिलाओं के बीच.”

यहां बूथ लूटने की घटनाएं नहीं होती हैं

उन्होंने कहा कि बिहार अब बदल चुका है. “यहां अब बूथ लूटने की घटनाएं नहीं होतीं. अब लोग वोट से सरकार बनाते हैं. एनडीए के नेता साल भर जनता के बीच रहते हैं, सिर्फ चुनाव के वक्त नहीं दिखाई देते जैसे तेजस्वी यादव,” सांसद ने दावा किया कि एनडीए पूरी ताकत से मैदान में है और जनता ने अपने मन से फैसला ले लिया है। उन्होंने कहा, “24 घंटे का वक्त बचा है, सबको दिख जाएगा कि कौन शपथ लेगा.”

इस बयान से साफ है कि चुनाव नतीजों से पहले ही एनडीए और महागठबंधन के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर जुबानी जंग तेज़ हो गई है, और दोनों ही खेमे अपने-अपने दावों को लेकर पूरी तरह आश्वस्त दिख रहे हैं.

ये भी पढ़ें- RJD नेता सुनील सिंह की बढ़ीं मुश्किलें! भड़काऊ बयान पर DGP ने FIR का दिया आदेश

Bihar Elections 2025
Advertisment