Bihar Election Exit Poll: नीतीश सरकार की योजनाएं जैसे साइकिल योजना, शराबबंदी और हाल ही में हर महिला के खाते में 10,000 रुपये भेजना ने महिलाओं के बीच बड़ा भरोसा कायम किया है.
Bihar Election Exit Poll: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ चुके हैं. लगभग सभी एग्जिट पोल्स एनडीए को स्पष्ट बहुमत देते दिख रहे हैं, जबकि महागठबंधन 100 सीटों के आसपास भी नहीं पहुंचता दिख रहा है. इस पर एडिटर इन चीफ मनोज गैरोला, वरिष्ठ पत्रकार एन के सिंह चर्चा के लिए मौजूद रहे. उनका कहना है कि नीतीश कुमार के खिलाफ कोई खास एंटी-इनकंबेंसी नहीं दिखी, बल्कि महिलाओं का वोट इस बार निर्णायक साबित हो सकता है.
महिलाओं का वोट बना गेम चेंजर
रिपोर्ट्स के मुताबिक पहले चरण में महिलाओं का वोट प्रतिशत पुरुषों से करीब 10% ज्यादा रहा. नीतीश सरकार की योजनाएं जैसे साइकिल योजना, शराबबंदी और हाल ही में हर महिला के खाते में 10,000 रुपये भेजना ने महिलाओं के बीच बड़ा भरोसा कायम किया है. इसी भरोसे के कारण नीतीश कुमार को महिला वोट बैंक से मजबूत समर्थन मिलना तय माना जा रहा है.
एंटी-इनकंबेंसी का असर खत्म
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि अब वह दौर खत्म हो चुका है जब ज्यादा वोटिंग का मतलब सरकार विरोधी लहर माना जाता था. पिछले दस सालों में देशभर में देखा गया है कि जनता बार-बार उन्हीं सरकारों को मौका दे रही है जिन पर उसे भरोसा है. बिहार में भी यही ट्रेंड दिख रहा है.
यह भी पढ़ें: Bihar Elections: 7.5 करोड़ वोटरों ने बिहार चुनाव में हिस्सा लिया, 38 जिलों में से SIR के खिलाफ एक भी अपील नहीं
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us