Bihar Election:बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम मोदी समेत 30 नेताओं के नाम

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly election 2020) में महज कुछ दिन बचे हैं. बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल है.

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly election 2020) में महज कुछ दिन बचे हैं. बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शामिल है.

author-image
nitu pandey
New Update
pm narendra modi

Bihar Election:बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट( Photo Credit : ANI)

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar assembly election 2020) में महज कुछ दिन बचे हैं. बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह समेत 30 लोगों के नाम इस लिस्ट में हैं. ये सभी बिहार चुनाव को देखते हुए बीजेपी प्रत्याशियों के लिए जनता से वोट मांगेंगे.

Advertisment

बीजेपी द्वारा रविवार को जारी इस सूची में पीएम मोदी, नड्डा, शाह और राजनाथ के अलावा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, पार्टी के बिहार चुनाव प्रभारी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, गिरिराज सिंह, स्मृति ईरानी, अश्विनी कुमार चौबे, नित्यानंद राय, आर.के. सिंह और धर्मेन्द्र प्रधान के नाम भी शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें:मप्र के सागर में आईपीएल सट्टेबाजी का खुलासा, 4 हिरासत में; 63 लाख रुपये बरामद

बीजेपी  की इस स्टार प्रचारकों की सूची में पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह एवं राम कृपाल यादव, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास एवं बाबू लाल मरांडी, बिहार के मंत्री नंद किशोर यादव एवं मंगल पांडेय, पार्टी सांसद मनोज तिवारी, सुशील सिंह एवं छेदी पासवान, बिहार विधान परिषद सदस्य संजय पासवान, सम्राट चौधरी एवं विवेक ठाकुर, पूर्व सांसद जनक चमार तथा निवेदिता सिंह के नाम भी शामिल हैं. बिहार विधानसभा की 243 सीटों के लिए तीन चरणों में 28 अक्टूबर, तीन नवंबर और सात नवंबर को मतदान होना है। वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.

Source : News Nation Bureau

PM modi Bihar Assembly bihar assembly election 2020
      
Advertisment