logo-image

बिहार चुनाव 2020: LJP में शामिल हुए बीजेपी नेता राजेंद्र सिंह, यहां से ठोक सकते हैं ताल

मंगलवार को बिहार बीजेपी के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने चिराग पासवान (Chirag Paswan) की मौजदूगी में लोजपा की सदस्यता ग्रहण की.

Updated on: 06 Oct 2020, 04:09 PM

नई दिल्ली :

बिहार में NDA से एलजेपी (लोजपा) अलग हो गई है. एलजेपी नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है. चिराग पासवान के इस फैसले के बाद अब जोड़-तोड़ की सियासत भी चल पड़ी है. इसी के तहत बीजेपी के बागी नेता राजेंद्र सिंह (Rajendra Singh) ने एलजेपी का दामन थाम लिया है.

मंगलवार को बिहार बीजेपी के उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह ने चिराग पासवान (Chirag Paswan) की मौजदूगी में लोजपा की सदस्यता ग्रहण की.

इसे भी पढ़ें:पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री कोरोना संक्रमित, कल राहुल के साथ थे मौजूद

बता दें कि राजेंद्र सिंह 2015 में मुख्यमंत्री पद के दावेदार थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो राजेंद्र सिंह इस बार दिनारा से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. जानकारी की मानें तो जेडीयू ने दिनारा से अपने मंत्री जयकुमार सिंह को टिकट दिया है. चिराग पासवान पहले ही कह चुके हैं कि जहां-जहां जेडीयू उम्मीदवार उतारेगी वहां से वो अपने प्रत्याशी खड़े करेंगे.