/newsnation/media/media_files/2025/11/12/tejashwi-yadav-2025-11-12-14-10-32.jpg)
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव Photograph: (ANI)
Bihar Election 20255: बिहार में दूसरे चरण के लिए मंगलवार को वोट डाले गए. उसके बाद शाम को बिहार के एग्जिट पोल भी जारी कर दिए गए. जिसमें एक बार फिर से एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है. एग्जिट पोल के बाद आरजेडी नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसमें उन्होंने बिहार चुनाव में एनडीए की जीत की भविष्यवाणी करने वाले एग्जिट पोल को खारिज कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वह न तो झूठे आशावाद में जी रहे हैं और न ही गलतफहमी में.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले तेजस्वी यादव?
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जोर देकर कहा कि लोग मतदान के लिए लंबी कतारों में खड़े थे और मतदान प्रक्रिया अभी समाप्त नहीं हुई थी, एग्जिट पोल बिहार चुनाव में एनडीए की जीत की भविष्यवाणी करते हुए आ गए. उन्होंने सर्वेक्षण के नमूने के आकार और मानदंडों पर सवाल उठाते हुए कहा कि उन्हें सार्वजनिक नहीं किया गया था.
तेजस्वी ने एग्जिट पोल पर उठाए सवाल
तेजस्वी ने आगे कहा कि, "कल, लोग मतदान के दौरान लंबी लाइनों में खड़े हुए थे, शाम 6 या 7 बजे मतदान हो रहा था, लेकिन तभी एग्जिट पोल आने लगे. हम न तो झूठे खुशफहमी जीते है और ना ही गलतफहमी में." तेजस्वी ने कहा कि ये सर्वेक्षण केवल मनोवैज्ञानिक प्रभाव पैदा करने के लिए- चुनाव प्रक्रिया में शामिल अधिकारियों पर दबाव बनाने के लिए पेश किए जाते हैं. अगर आप इन सर्वेक्षणों को दिखाने वालों से नमूने के आकार के बारे में पूछेंगे, तो कोई भी आपको नहीं बता पाएगा. उन्होंने कहा कि न तो नमूने का आकार और न ही सर्वेक्षण के मानदंड सार्वजनिक किए गए हैं.
#WATCH | Patna: On #BiharElection2025 Exit Polls, RJD leader and Mahagathbandhan CM face Tejashwi Yadav says, "We neither rejoice nor harbour any misconception over surveys. These surveys are just psychological pressure, brought under pressure by officers...The surveys have been… pic.twitter.com/qe9mGjfF0T
— ANI (@ANI) November 12, 2025
तेजस्वी ने दोहराई 18 नवंबर को शपथ ग्रहण की बात
आरजेडी नेता ने कहा कि, महागठबंधन ने मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद लोगों से फीडबैक लिया है. इसके साथ ही तेजस्वी ने 18 नवंबर को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की अपनी पूर्व घोषणा को भी दोहराया और राज्य शासन में सरकार बदलने का हवाला देते हुए कहा कि लोगों ने एनडीए सरकार के खिलाफ बड़ी संख्या में मतदान किया है.
उन्होंने कहा कि, "चुनाव समाप्त होने के बाद, हमने लोगों से प्रतिक्रियाएं ली है और हमें जो जानकारी मिली, वह बेहद सकारात्मक रही. पहले इतनी सकारात्मक प्रतिक्रियाएं कभी नहीं मिलती थीं. आप कह सकते हैं कि इस बार हमें जो प्रतिक्रिया मिली है, वह 1995 के चुनावों से भी बेहतर है. सभी ने इस सरकार के खिलाफ भारी संख्या में मतदान किया है और इस बार बदलाव ज़रूर होगा. मैंने पहले ही कहा था कि नतीजे 14 तारीख को आएंगे और शपथ ग्रहण समारोह 18 तारीख को होगा."
ये भी पढ़ें: Bihar Elections 2025 Exit Poll: तेजस्वी की बातों से जनता पर क्या पड़ा असर?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us